ETV Bharat / state

देहरादून: सीएम धामी ने सिक्स सिग्मा टीम के डॉक्टरों को किया सम्मानित - CM felicitated Six Sigma team

केदारनाथ धाम में इस बार रिकॉर्ड तोड़ यात्री (Record breaking pilgrims reached Kedarnath) पहुंचे हैं. केदारनाथ में सिक्स सिग्मा (Six Sigma in Kedarnath) यात्रियों को सेवाएं दे रही है. सिक्स सिग्मा के कार्यों को देखते हुए सीएम धामी ने उनके चिकित्सकों को सम्मानित (Six Sigma doctor honored) किया है.

Etv Bharat
सिक्स सिग्मा की टीम को सीएम ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:18 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर-हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज के चिकित्सकों को सम्मानित(CM felicitated Six Sigma team) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिक्स सिग्मा की टीम ने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को विशेष रूप से केदारनाथ में जिस प्रकार मेडिकल सेवाएं प्रदान की गई, यह सराहनीय प्रयास है.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की स्वास्थ्य टीम द्वारा सरकार को जो सहयोग प्रदान किया जा रहा है, उसके लिए उनकी पूरी टीम साधुवाद के पात्र हैं.मुख्यमंत्री ने कहा सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर ने यात्रा सीजन में 50 हजार से अधिक लोगों को सेवाएं दी, यह एक बड़ी उपलब्धि है.

पढ़ें- केदारनाथ के चोराबाड़ी ताल में सिक्स सिग्मा का वीडियो फर्जी, नहीं है कोई खतरा

सीएम धामी ने कहा इस बार चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई थी, जिससे चारधाम यात्रा का प्रबंधन भी सरकार के लिए चुनौती थी. सभी के सहयोग से चारधाम यात्रा का सफल संचालन किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक वृद्धि होगी. श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए अभी से प्रयास किये जा रहे हैं.

पढ़ें- CM धामी ने किया सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर टीम को सैल्यूट, खत लिखकर दी शुभकामनाएं

क्या है सिक्स सिग्मा: सिक्स सिग्मा का जन्म ही केदारनाथ त्रासदी से हुआ है. वर्ष 2018 से केदारनाथ में लगातार उच्च कोटि की मेडिकल सेवाएं दी जा रही हैं. सिक्स सिग्मा शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ा रहा है. धाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होने से ही रिकॉर्ड यात्री धाम पहुंच रहे हैं. आर्मी, वायु सेना, आईटीबीपी व बीएसएफ से ट्रेनिंग प्राप्त सिक्स सिग्मा टीम रेस्क्यू करने में भी एक्सपर्ट हैं. सिक्स सिग्मा टीम ने वर्ष 2018 में केदारनाथ धाम में 35 हजार 326 मरीजों का उपचार किया था, जबकि वर्ष 2019 में 40 हजार 456 व 2021 में 9,337 और इस बार यात्रा सीजन में अब तक 16 हजार 108 तीर्थयात्रियों को मेडिकल सुविधा प्रदान कर चुका है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर-हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज के चिकित्सकों को सम्मानित(CM felicitated Six Sigma team) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिक्स सिग्मा की टीम ने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को विशेष रूप से केदारनाथ में जिस प्रकार मेडिकल सेवाएं प्रदान की गई, यह सराहनीय प्रयास है.

इस दौरान सीएम धामी ने कहा सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की स्वास्थ्य टीम द्वारा सरकार को जो सहयोग प्रदान किया जा रहा है, उसके लिए उनकी पूरी टीम साधुवाद के पात्र हैं.मुख्यमंत्री ने कहा सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर ने यात्रा सीजन में 50 हजार से अधिक लोगों को सेवाएं दी, यह एक बड़ी उपलब्धि है.

पढ़ें- केदारनाथ के चोराबाड़ी ताल में सिक्स सिग्मा का वीडियो फर्जी, नहीं है कोई खतरा

सीएम धामी ने कहा इस बार चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई थी, जिससे चारधाम यात्रा का प्रबंधन भी सरकार के लिए चुनौती थी. सभी के सहयोग से चारधाम यात्रा का सफल संचालन किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक वृद्धि होगी. श्रद्धालुओं को मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए अभी से प्रयास किये जा रहे हैं.

पढ़ें- CM धामी ने किया सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर टीम को सैल्यूट, खत लिखकर दी शुभकामनाएं

क्या है सिक्स सिग्मा: सिक्स सिग्मा का जन्म ही केदारनाथ त्रासदी से हुआ है. वर्ष 2018 से केदारनाथ में लगातार उच्च कोटि की मेडिकल सेवाएं दी जा रही हैं. सिक्स सिग्मा शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ा रहा है. धाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होने से ही रिकॉर्ड यात्री धाम पहुंच रहे हैं. आर्मी, वायु सेना, आईटीबीपी व बीएसएफ से ट्रेनिंग प्राप्त सिक्स सिग्मा टीम रेस्क्यू करने में भी एक्सपर्ट हैं. सिक्स सिग्मा टीम ने वर्ष 2018 में केदारनाथ धाम में 35 हजार 326 मरीजों का उपचार किया था, जबकि वर्ष 2019 में 40 हजार 456 व 2021 में 9,337 और इस बार यात्रा सीजन में अब तक 16 हजार 108 तीर्थयात्रियों को मेडिकल सुविधा प्रदान कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.