डोईवाला: मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत मोहकमपुर से लेकर लालतप्पड़ तक एटलस कंपनी द्वारा बनाए जा रहे फोरलेन और ओवरब्रिज कार्यों का निरीक्षण किया. काम की धीमी रफ्तार से नाराज मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पवार ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साथ कुंभ से पहले हरिद्वार से लेकर देहरादून तक फोरलेन के कार्यों को पहले पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः सरिता आर्य ने महिलाओं के लिए टिकट में मांगा 33 फीसदी आरक्षण
विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि 10 जनवरी तक फोरलेन का कार्य पूरा कर रास्ते को खोल दिया जाएगा. जिससे आम जनता को जाम से निजात मिलेगी. वहीं, कुंभ में आने-जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.