देहरादून: राजधानी देहरादून के एक अस्पताल में बच्चा बदलने की घटना सामने आई है. मामला नेहरू थाना कॉलोनी क्षेत्र के रिस्पना पुल स्थित जगदम्बा ट्रामा सेंटर का है. पीड़ित परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है. सीसीटीवी कैमरे से भी इस बात की पुष्टि हो गई है कि बच्चा बदला गया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी.
दरअसल, पीड़ित परिवार प्रेमनगर क्षेत्र में श्यामपुर इलाके का रहने वाला है. परिवारवालों ने 1 नवम्बर को अस्पताल में गर्भवती महिला को एडमिट किया था. महिला ने 2 नवम्बर को एक बच्चे को जन्म दिया. आरोप है कि कुछ समय बाद अस्पताल के स्टॉफ ने बच्चे को बदल दिया और पीड़ित परिवार को एक दिन पूर्व हुआ बच्चा थमा दिया, जिसकी हालत नाजुक थी.
परिवार को किसी अन्य अस्पताल में बच्चे के इलाज के लिए भेज दिया गया, जहां से पता चला कि बच्चा उनका है ही नहीं.
पढे़ं- एक बार फिर विवादों में फंसा एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी पर पीड़ित परिवार पुलिस के साथ जगदम्बा ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि अस्पताल के स्टॉफ ने बच्चा बदला है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि जगदम्बा ट्रॉमा सेंटर में ऐसी घटना पहली बार नहीं है. अस्पताल पहले भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुका है.