देहरादून: ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते चार धाम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार ऑल वेदर रोड से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. ताकि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े.
पढ़ें- निशंक ने संसद में बनाया था नया रिकॉर्ड, देशभर के सांसदों में सबसे ऊपर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड का काम तेजी के साथ चल रहा है, लेकिन यात्रा सीजन में ऑल वेदर रोड के कारण यात्री को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. ऑल वेदर रोड की कटिंग के कारण सड़कों पर कई घंटे तक जाम लगा रहता है. वहीं कई स्थानों पर कार्यदायी संस्था की मनमानी के कारण यात्री परेशान रहते हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- पहली बार केंद्रीय मंत्री बनने जा रहे हैं निशंक, जानिए उनका राजनीतिक सफरनामा
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि यात्रा सीजन में ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य प्रशासन और पुलिस के बड़ी चुनौती है, लेकिन उत्तराखंड के विकास के लिए ये महत्वपूर्ण भी है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सड़क की कटिंग को लेकर जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. दिन में कटिंग करने को साफ तौर पर मना किया गया है. वहीं सड़क पर पड़े मलबे को लेकर भी कार्यदायी संस्था को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा मुख्य सचिव ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को भूमी अधिग्रहण के प्रस्तावों पर जल्द से जल्द काम करने को कहा है. इसके साथ ही आगामी मानसून सीजन को देखते हुए मलबे के डंपिग जोन को लकेर भी शासन स्तर से तय की गई गाइडलाइन को फॉलो करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं.