मसूरी: धनौल्टी विधानसभा के थत्यूड़ में 248 कृषकों को रोजगार कृषि, पशुपालन आदि के तहत सुदृढ़ करने की दिशा में 2.25 करोड़ रूपये के चेक बांटे गए. यह चेक सहकारिता विभाग टिहरी गढ़वाल के माध्यम से जिला सहकारी संघ टिहरी के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बांटे.
बता दें कि सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश के अनुसार प्रदेश भर में कृषकों और बेरोजगार युवाओं को ऋण दिया जा रहा है. जिससे कृषकों की आय एवं रोजगार को बढ़ाया जा सकें. इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा की सहकारिता की इस योजना का उद्देश्य यह है कि बेरोजगार व कृषकों को किसी भी क्षेत्र मे कार्य करने का मौका प्रदान किया जाए.
यह भी पढ़ें-चमोली आपदा: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे मिले दो शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उन्होंने कहा कि इससे पहाड़ के कृषक व बेरोजगार की आर्थिकी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ऋण के साथ उस पर पड़ने वाले ब्याज के बोझ को हटा दिया गया है, परंतु कार्य इमानदारी से करना होगा तभी जाकर इस योजना का मकसद पूरा हो पाएगा.