देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में हुई धांधली (UKSSSC Paper Leak) के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पूरे मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल (Chargesheet filed against 18 Accused) कर दिया है. वहीं, गैंगस्टर एक्ट हेतु 21 आरोपियों की ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकृत हो चुकी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. UKSSSC परीक्षा भर्ती मामले में 94.79 लाख कैश बरामद किया है. इसी मामले में दो दर्जन से ज्यादा बैंक अकाउंट फ्रीज लिए जा चुके हैं, जिसमे करीब 30 लाख रुपए जमा हैं.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC paper leak के मास्टरमाइंड मूसा ने दारोगा भर्ती में की थी गड़बड़ी, रिमांड पर लेकर खुलेगा राज
22 अगस्त को दर्ज हुआ था मुकदमा: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने 4 एवं 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की थी. जिसमें करीब 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे. बेरोजगार संगठनों एवं कई छात्रों ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच हेतु मांग की थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर 22 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया था और एसटीएफ पूरे मामले में 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षाओं की जांच भी STF को सौंपी गई है. इसके साथ ही साल 2020 में उत्तराखंड पुलिस की ओर से वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने वाले गिरोह की भी विस्तृत जांच एसटीएफ को सौंपी गई है.