देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने के लिए सरकार समय-समय पर इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त चिकित्सालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ब्लड बैंक की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक की.
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में सेंटर आफ एक्सीलेंस ब्लड बैंक को खोले जाने में तेजी लाए. इस क्षेत्र में ब्लड बैंक ना होने के चलते गंभीर मरीज को देहरादून या फिर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर करना पड़ता है. इसके अलावा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर के संयुक्त चिकित्सालय में टिहरी, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग से हजारों की संख्या में मरीज इलाज करवाने आते हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को यहीं पर ही ब्लड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
पढे़ं- Parliament Special Session 2023 : महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास, विरोध में पड़े 2 वोट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में खोले जा रहे सेंटर आफ एक्सीलेंस ब्लड बैंक से जहां एक और ब्लड स्टोरेज की व्यवस्था होगी तो वहीं ब्लड बैंक से संबंधित तकनीशियन और चिकित्सकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. बैठक के दौरान अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में मौजूद सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाए.
पढे़ं- लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास, उत्तराखंड में शुरू हुआ जश्न, महिलाओं ने मनाई होली
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा भारत सरकार ने राज्य को चार नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी है. जिसमें से एक नर्सिंग कॉलेज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से लगे ग्राम पंचायत स्वीत के गहड़ तोक में खोला जाएगा. नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग करने का मौका मिल सकेगा. नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए गहड़ गांव के स्थानीय लोगों ने पहले ही पर्याप्त भूमि स्वास्थ्य विभाग को दान में दे दी है.