देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. 2016 में सामने आए एक स्टिंग ऑपरेशन के वीडियों में रावत अपने खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों का समर्थन खरीदने के लिए सौदेबाजी करते दिखे थे. सीबीआई की एफआईआर में हरक सिंह रावत और उमेश कुमार का भी नाम शामिल है. केस दिल्ली में दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार मामला दर्ज होते ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूर्व सीएम हरीश रावत मिलने पहुंचे. सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी, अविनाश पांडे, देवेंद्र यादव, काजी निजामुद्दीन समेत कई नेताओं ने भी मुलाकात की.