देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत दुष्कर्म पीड़िता को सोशल मीडिया पर बदनाम करने साथ ही जान से मारने की धमकी देने के आरोप में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
थाना नहेरू कॉलोनी में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2018 में उसकी पहचान एक शादी समारोह में जमशेद नाम के युवक से हुई थी. उसके बाद धीरे-धीरे दोनों में जान पहचान हुई और पहचान प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी के वादे कर भी लिए. उसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और नशे की हालत में आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
वहीं, पीड़िता को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी उससे बार-बार दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता द्वारा आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मना किया तो आरोपी उन वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. ऐसे में पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें- भारत-चीन सीमांत क्षेत्र में धौली गंगा पर बन रही झील, बड़े खतरे का संकेत
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी सतवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी जमशेद के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.