ETV Bharat / state

हादसा: शक्तिनहर में गिरी कार, 3 की मौत, एक लापता

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगे आसन बैराज के मटक माजरी कुंजाग्राट के पास एक कार शक्तिनहर में गिरी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों ने कूदकर जान बचाई. वहीं, एक व्यक्ति लापता है.

विकासनगर में कार शक्ति नहर में गिरी
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 5:10 PM IST

देहरादूनःहिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगे आसन बैराज के मटक माजरी कुंजाग्राट में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पांवटा से देहरादून की ओर आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन शवों को बरामद किया है. जबकि, लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ को लगाया गया है.


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे के करीब छह लोग कार में सवार होकर चंढीगढ हॉस्पिटल से एक मरीज को लेकर अपने घर कोटद्वार लौट रहे थे. तभी पांवटा साहिब-देहरादून मार्ग पर ढकरानी क्षेत्र के मटक-माजरी कुंजाग्रांट के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर से बचने के लिए चालक ने कार को सड़क से बाहर की ओर मोड़ दिया, इसी बीच चालक ने कार पर अपना संतुलन खो बैठा और कार सीधे शक्ति नहर में जा गिरी. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दो लोगों को नहर से बामुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि, बाकी लोग नगर में बह गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी कुल्हाल को दी.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी और एसआई मुकेश कुमार.


वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि रात होने के चलते पुलिस को इस रेस्क्यू अभियान में कोई सफलता हाथ नहीं लगी. शुक्रवार सुबह सात बजे एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से हादसे का शिकार हुई कार और तीन शवों को बाहर निकाला गया. जबकि, एक व्यक्ति लापता है. जिसकी तलाश जारी हैं.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में दर्शनी देवी (65), मतिराम (72) (पति, पत्नी) निवासी उदयरामपुर कोटद्वार और विमलेश निवासी गांव शाख्या, मैठानी कोटद्वार शामिल हैं. जबकि, गुड्डू नाम का युवक अब भी लापता बताया जा रहा है. वहीं, हादसे में संजय और गणेश चंद सकुशल है. चश्मदीद संजय ने बताया कि वो अपने परिवार की महिला मरीज दर्शनी देवी को चंडीगढ़ हॉस्पिटल से वापस कोटद्वार लेकर आ रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार एक डंपर से बचने के चक्कर में चालक ने कार पर अपना संतुलन खो दिया.

देहरादूनःहिमाचल-उत्तराखंड की सीमा के साथ लगे आसन बैराज के मटक माजरी कुंजाग्राट में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. पांवटा से देहरादून की ओर आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में जा गिरी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन शवों को बरामद किया है. जबकि, लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ को लगाया गया है.


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे के करीब छह लोग कार में सवार होकर चंढीगढ हॉस्पिटल से एक मरीज को लेकर अपने घर कोटद्वार लौट रहे थे. तभी पांवटा साहिब-देहरादून मार्ग पर ढकरानी क्षेत्र के मटक-माजरी कुंजाग्रांट के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर से बचने के लिए चालक ने कार को सड़क से बाहर की ओर मोड़ दिया, इसी बीच चालक ने कार पर अपना संतुलन खो बैठा और कार सीधे शक्ति नहर में जा गिरी. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दो लोगों को नहर से बामुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि, बाकी लोग नगर में बह गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस चौकी कुल्हाल को दी.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी और एसआई मुकेश कुमार.


वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि रात होने के चलते पुलिस को इस रेस्क्यू अभियान में कोई सफलता हाथ नहीं लगी. शुक्रवार सुबह सात बजे एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से हादसे का शिकार हुई कार और तीन शवों को बाहर निकाला गया. जबकि, एक व्यक्ति लापता है. जिसकी तलाश जारी हैं.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में दर्शनी देवी (65), मतिराम (72) (पति, पत्नी) निवासी उदयरामपुर कोटद्वार और विमलेश निवासी गांव शाख्या, मैठानी कोटद्वार शामिल हैं. जबकि, गुड्डू नाम का युवक अब भी लापता बताया जा रहा है. वहीं, हादसे में संजय और गणेश चंद सकुशल है. चश्मदीद संजय ने बताया कि वो अपने परिवार की महिला मरीज दर्शनी देवी को चंडीगढ़ हॉस्पिटल से वापस कोटद्वार लेकर आ रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार एक डंपर से बचने के चक्कर में चालक ने कार पर अपना संतुलन खो दिया.

कार सवार 6 लोग शक्ति नहर में समाए ,3 की मौत,2 सुरक्षित,1लापता

विकासनगर- विकासनगर आसन बैराज मटक माजरी कुंजाग्राट के पास बृहस्पतिवार देर रात लगभग डेढ बजे के आसपास हिमाचल की ओर से देहरादून की तरफ़ आ रही एक कार अचानक सड़क पर नियंत्रण खो हाईवे से सटे गहरे शाक्ति नहर में जा समाई, कार में छ: लोग  सवार थे। एक महिला सहित तीन लोगों की मौत नहर में डूबने से हो गई हैं, दो लोग किसी तरह तैरते हुए  स्थानीय ग्रामीणों की मद्दत से नहर सुरक्षित बाहर निकाले गए,जबकि हो व्यक्ति अब तक लापता हैं जिसकी तलाश में जल पुलिस व एसडीआरएफ लगी हुई हैं।

सड़क पर तेजी से आ रहे डंपर से बचने के चलते अनियंत्रित कार शक्ति नहर में जा समाई-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात लगभग डेड बजे के करीब 6 लोग अपनी कार सवार होकर  पंजाब चंढीगढ हॉस्पिटल से एक मरीज़ को अपने घर कोटद्वार की  तरफ वापस देहरादून हिमाचल मार्ग से आ रहे थे।  तभी ढकरानी इलाकें के समीप -दोरान मटक माजरी कुंजा ग्राट के पास सामने सड़क से एक डंफर तेजी से आ रहा था उससे बचने के चलते अचानक कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा,और कार सीधी शक्ति नहर मे जा समाई। घटना पर चींख पुकार सुनकर आसपास के लोग दुर्घटना की ओर दौड़ पड़े, इस दोरान दो लोगों को नहर से बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया,जबकि बाकी लोग बहते चले गए। उधर घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीकी  पुलिस चौकी कुल्हाल को दी गई।

बाईट-मुकेश कुमार,एसआई,कुल्हान

शुक्रवार सुबह शव को बाहर निकाला गया,मरने वालों में पति पत्नी भी-

वही इस हादसें के सम्बंध में जानकारी देते हुए कुल्हान चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार बताया कि,घटना कि सूचना पर तत्काल फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुँचे,लेकिन राहत-बचाव संसाधन ना होने के कारण पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी। उधर सूचना के उपरांत शुक्रवार सुबह सात बजे एसडीआरएफ व जलीय पुलिस की मदद् से इस हादसें के शिकार हुए तीन लोगों  के शव व कार को बाहर निकाला गया। जबकि एक अब भी लापता हैं जिसकी तलाश जारी हैं। मृतकों में दर्शनी देवी पत्नी मदीदास उम्र 65वर्ष उदयरामपुर कोटद्वार पोडी गढवाल.मदी दास पुत्र रेमी दास 72वर्ष.विमलेश पुत्र वेद प्रकाश ग्राम शाख्या पो ओ मेठाणी  कोटद्वार  पोडी ,की हैं। जबकी गुड्डू नाम का युवक अब भी लापता बताया जा रहा है पुलिस तलाश में जुटी हुई है । मरने वालों में दर्शनी देवी व मंदिर दास पति पत्नी थे। इस हादसे के बचने वाले संजय और गणेश नाम की दोनों युवक सुरक्षित है।


वहीं इस हादसे में बचने वाले प्रत्यक्षदर्शि संजय ने बताया कि वह अपने परिवार की महिला मरीज दर्शनी देवी को चंडीगढ़ हॉस्पिटल से वापस कोटद्वार लेकर आ रहे थे तभी ढकरानी शक्ति नहर के पास सामने से सड़क पर तेजी से एक डंपर पर आ रहा था उससे बचने के लिए कार का बैलेंस बिगड़ा और सड़क पर खड्डे में होने के कारण  कार सीधी शक्ति नहर में जा समाई ।हादसे में मात्र दो लोग ही बच पाए हैं, महिला मरीज दम्पती सहित तीन लोगों के शव SDRF  पुलिस निकाल चुकी है जबकि गुड्डू नाम परिवार का युवक लापता है।

बाईट-संजय, प्रत्येक दर्शी हादसे का शिकार

हाईवे से सटे शक्ति नहर के किनारे सुरक्षा पैराफिट ना होना हादसे की एक वजह

इस दर्दनाक घटना का सबसे बड़ा कारण देहरादून हिमाचल रोड के ढकरानी रोड में तेज गति से चलने वाले खनन के डंपर होना सामने आया है साथ ही ढकरानी हाईवे से सटे खतरनाक शक्ति नहर के किनारे सुरक्षा पैराफिट के ना होना भी दुर्घटना की एक बड़ी वजह बताया जा रहा है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.