देहरादूनः सचिवालय में ऊर्जा सचिव राधिका झा की अध्यक्षता में केबल ऑपरेटर्स, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से जुड़े लोगों की बैठक बुलाई गई. जिसमें विद्युत खंभों से बेतरतीब गुजर रही तारों को सुव्यवस्थित करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए.
वहीं, बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी, यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बी सी के मिश्रा समेत ऊर्जा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अरुण मोहन जोशी ने जनपद के सभी केबल ऑपरेटरों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों को आगामी 9 नवंबर तक अव्यवस्थित तारों का चिन्हिकरण कर विद्युत पोलों की संख्या के अनुसार यूपीसीएल से अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःअटल आयुष्मान योजना में मिलेगा दोबारा क्लेम का मौका
उन्होंने विद्युत विभाग एवं समस्त एजेंसियों को दीपावली से पहले बेतरतीब लटक रही तारों को व्यवस्थित करने व अनावाश्यक लटक रहे तारों को हटाने के निर्देश दिए.