ETV Bharat / state

क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स पहुंचे मंत्री अग्रवाल, BCCI ने भी जारी किये हेल्थ अपडेट - बीसीसीआई ने भी ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट

कार एक्सीडेंट के बाद भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल (Rishabh Pant admitted in Max Hospital) में भर्ती हैं. मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का उपचार किया जा रहा है. साथ ही मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत के चाहने वालों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स अस्पताल (Premchand Agarwal reached to meet Rishabh Pant) पहुंचे.

Etv Bharat
क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने मैक्स पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 4:01 PM IST

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Indian cricketer Rishabh Pant) का नारसन बॉर्डर के पास एक्सीडेंट (Rishabh Pants accident) हो गया. हादसे में ऋषभ पंत के पैर, पीठ और सिर पर चोटें आई है. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल (Rishabh Pant admitted in Max Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मैक्स अस्पताल (Premchand Agarwal reached Max Hospital) पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषभ पंत का हाल जाना. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने चिकित्सकों से पंत के बारे में जानकारी ली.

ऋषभ पंत का हालचाल जानने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषभ पंत के परिजनों से बात भी की. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाने का आश्वासन दिया.

हरियाणा रोडवेज के चालक ने दी घटना की सूचना: इसी बीच हादसे को लेकर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का बयान सामने आया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया सुबह करीब 5.22 बजे क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई. हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही पंत को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल, देहरादून रेफर कर दिया गया.

बीसीसीआई ने भी दिया हेल्थ अपडेट: बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट (Rishabh Pant Health Update) साझा किया है. बीसीसीआई ने कहा ऋषभ पंत को कितनी चोट आई हैं, उसका पता लगाने के लिए वह MRI स्कैन कराएंगे. आगे के उपचार की तैयारी करेंगे. BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं, जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के भी निकट संपर्क में हैं.

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि 'ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें कितनी चोट आई हैं उसका पता लगाने के लिए वे MRI स्कैन कराएंगे और आगे के उपचार की तैयारी करेंगे. BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है
पढ़ें- सीएम धामी ने ऋषभ पंत की मां से फोन पर की बात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पैर में लगी है गंभीर चोट, हो सकती है प्‍लास्टिक सर्जरी : डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे. जहां से उन्हें सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद पंत को दून के मैक्स के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- ऋषभ पंत की कार जलने का वीडियो, आग के गोले में बदली

दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे ऋषभ: शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे. बता दें कि रुड़की में ऋषभ पंत का घर है. जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई.
पढ़ें- हादसे के बाद क्या बोले ऋषभ पंत, सुनिए उस शख्स को जिसने लगाया इंजेक्शन

हादसे का सीसीवीटीवी फुटेज आया सामने: ऋषभ पंत की कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद कार ने आग पकड़ ली. हादसे का वीडियो इतना भयानक है कि जो इसे देख रहा है वो कांप जा रहा है.

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Indian cricketer Rishabh Pant) का नारसन बॉर्डर के पास एक्सीडेंट (Rishabh Pants accident) हो गया. हादसे में ऋषभ पंत के पैर, पीठ और सिर पर चोटें आई है. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल (Rishabh Pant admitted in Max Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मैक्स अस्पताल (Premchand Agarwal reached Max Hospital) पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषभ पंत का हाल जाना. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने चिकित्सकों से पंत के बारे में जानकारी ली.

ऋषभ पंत का हालचाल जानने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषभ पंत के परिजनों से बात भी की. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाने का आश्वासन दिया.

हरियाणा रोडवेज के चालक ने दी घटना की सूचना: इसी बीच हादसे को लेकर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का बयान सामने आया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया सुबह करीब 5.22 बजे क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई. हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही पंत को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें मैक्स अस्पताल, देहरादून रेफर कर दिया गया.

बीसीसीआई ने भी दिया हेल्थ अपडेट: बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट (Rishabh Pant Health Update) साझा किया है. बीसीसीआई ने कहा ऋषभ पंत को कितनी चोट आई हैं, उसका पता लगाने के लिए वह MRI स्कैन कराएंगे. आगे के उपचार की तैयारी करेंगे. BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं, जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के भी निकट संपर्क में हैं.

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि 'ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें कितनी चोट आई हैं उसका पता लगाने के लिए वे MRI स्कैन कराएंगे और आगे के उपचार की तैयारी करेंगे. BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है
पढ़ें- सीएम धामी ने ऋषभ पंत की मां से फोन पर की बात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

पैर में लगी है गंभीर चोट, हो सकती है प्‍लास्टिक सर्जरी : डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे. जहां से उन्हें सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद पंत को दून के मैक्स के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- ऋषभ पंत की कार जलने का वीडियो, आग के गोले में बदली

दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे ऋषभ: शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे. बता दें कि रुड़की में ऋषभ पंत का घर है. जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई.
पढ़ें- हादसे के बाद क्या बोले ऋषभ पंत, सुनिए उस शख्स को जिसने लगाया इंजेक्शन

हादसे का सीसीवीटीवी फुटेज आया सामने: ऋषभ पंत की कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद कार ने आग पकड़ ली. हादसे का वीडियो इतना भयानक है कि जो इसे देख रहा है वो कांप जा रहा है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.