देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरुप सैन्यधाम निर्माण के तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुनियालगांव में निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सैन्यधाम की चयनित भूमि के लिए पहुंच मार्ग का निर्माण, भूमि का आदान-प्रदान आदि प्रमुख बिंदुओं को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को सैन्यधाम गुनियालगांव में शहीद सम्मान यात्रा का समापन होना है.
ये भी पढ़ें: अवैध निर्माण मामला: अब कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ होगी जांच, सवालों के घेरे में डायरेक्टर
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, निदेशक सैनिक कल्याण मेजर योगेंद्र यादव, उपनल के एमडी बिग्रेडियर पीपीएस पाहवा, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.