देहरादून: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना किसान आयुक्त कार्यालय का घेराव किया. साथ ही ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही भाकियू के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी है कि अगर गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गुरदीप सिंह का कहना है कि किसानों का गन्ना भुगतान फरवरी से करीब ₹48 करोड़ रुका हुआ है. इसके चलते किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. किसान कर्ज में डूबता जा रहा है, लेकिन सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द गन्ना बकाया भुगतान नहीं किया गया तो, किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार का फेसबुक अकाउंट हैक
इस मामले में सहायक गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक जुयाल का कहना है कि किसानों ने गन्ना भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि किसानों के भुगतान के लिए 240 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं. जल्दी किसानों के खाते में बकाया भुगतान पहुंचा दिया जाएगा.