देहरादून : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कार्यकर्ताओं ने सीएम के दिर्घायु के लिए मंदिर में जलाभिषेक किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का 20 दिसंबर को जन्मदिन है, ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु की कामना की है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री कोरोना काल मे पूरे प्रदेश की जनता की चिंता कर रहे है और खुद भी कोरोना से पीड़ित हो गए हैं. इसलिए बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है, कल मुख्यमंत्री के जन्मदिन को भी कार्यकर्ता धूमधाम से मनाएंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जगह-जगह पूजा अर्चना और जलाभिषेक भी करेंगे और गरीब लोगों को कंबल ओर फल भी वितरित करेंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री का उत्तराखंड दौरा, दलबदल को लेकर कयास तेज
बता दें कि 20 दिसंबर को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन है, ऐसे कार्यकर्ता बालावाला में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन मनाएंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद कार्यक्रम में आने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री कोरेंटाइन हो गए हैं. इसके चलते कल कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे.