ETV Bharat / state

PM मोदी के केदारनाथ दौरे से BJP उत्साहित, हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति से मिलेगी शक्ति - उत्तराखंड न्यूज

आज प्रदेश के 35 शिवालयों में बीजेपी के सांसद, मंत्री और विधायकों ने पूजा-अर्चना की. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. इस दौरान यहां लोग पीएम मोदी के केदारनाथ में चल रहे कार्यक्रम से LIVE जुड़े थे.

PM मोदी के केदारनाथ दौरे
PM मोदी के केदारनाथ दौरे
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 3:06 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां केदारनाथ धाम में बाबा केदार की पूजा-अर्चना की तो वहीं देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से बीजेपी खासी उत्साहित है.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि और प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं को लोकार्पण किया.

पढ़ें- हरीश रावत बोले- प्रधानमंत्री ने पूजा नहीं अहंकार का प्रदर्शन किया

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2013 की आपदा में केदारपुरी को बहुत नुकसान हुआ था. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर पुनर्निर्माण कार्य किया. उन्होंने कहा कि पांच नवंबर का दिन एतिहासिक है, जब देश के प्रधानमंत्री ने केदारपुरी में करोड़ों के विकास कार्यों को लोकार्पित किया.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 35 शिवालयों में बीजेपी के सांसद, मंत्री और विधायक पूजा-अर्चना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में टीम-11 का कार्य प्रदेश की जनता को दिखायी दे रहा है. मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में 2022 भाजपा का होगा.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां केदारनाथ धाम में बाबा केदार की पूजा-अर्चना की तो वहीं देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूजा-अर्चना कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से बीजेपी खासी उत्साहित है.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि और प्रतिमा का अनावरण किया. इसके अलावा उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं को लोकार्पण किया.

पढ़ें- हरीश रावत बोले- प्रधानमंत्री ने पूजा नहीं अहंकार का प्रदर्शन किया

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2013 की आपदा में केदारपुरी को बहुत नुकसान हुआ था. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने युद्धस्तर पर पुनर्निर्माण कार्य किया. उन्होंने कहा कि पांच नवंबर का दिन एतिहासिक है, जब देश के प्रधानमंत्री ने केदारपुरी में करोड़ों के विकास कार्यों को लोकार्पित किया.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 35 शिवालयों में बीजेपी के सांसद, मंत्री और विधायक पूजा-अर्चना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में टीम-11 का कार्य प्रदेश की जनता को दिखायी दे रहा है. मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में 2022 भाजपा का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.