देहरादूनः विधानसभा चुनाव 2022 को फतह करने के लिए जुटी भाजपा ने शुक्रवार को गढ़वाल क्षेत्र में 70 एलईडी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. इन रथों के जरिए उत्तराखंड की भाजपा सरकार जनता तक अपनी उपलब्धियां गिनाने का काम करेगी.
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने देहरादून घंटाघर से गढ़वाल क्षेत्र के लिए 70 एलईडी रथों को हरी झंडी दिखाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पहले पूजा-अर्चना की और उसके बाद रथों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मदन कौशिश ने कहा कि इन एलईडी रथों के जरिए पूरे प्रदेश में भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी. इसके अलावा पार्टी संकल्प पत्र के लिए भी मत पेटियां लगाकर लोगों के सुझाव एकत्रित करेगी.
ये भी पढ़ेंः भाजपा के खिलाफ हरीश रावत ने खोला मोर्चा, शुरू किये कई अभियान
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी दी कि आचार संहिता लगने से पहले भाजपा का यह लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी इलाकों को भाजपा के एलईडी प्रचार वाहन कवर करेंगे और सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ कांग्रेस से भी उनकी कमियों को लेकर सवाल करेंगे.