ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मनाएगा गरीब कल्याण पर्व, तैयारियां तेज - मोदी सरकार के 8 साल

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर्व' के रूप में मनाएगा. इसकी जानकारी देहरादून पहुंचे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन ने दी.

Zakir Hussain reached dehradun
देहरादून में चौधरी जाकिर हुसैन
author img

By

Published : May 21, 2022, 6:16 PM IST

Updated : May 21, 2022, 7:16 PM IST

देहरादूनः बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन आज देहरादून प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर 30 जून से 6 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी कर्मठता के साथ सफल बनाएगा. साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसमें भागीदार बनें.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन (BJP Minority Morcha National Vice President Zakir Hussain) ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बनाकर जो इतिहास दोहराया है, उसमें पार्टी के वरिष्ठ समेत सभी कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक मोर्चा ने अहम भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 8 सालों में हर वर्ग उम्र के व्यक्ति के विकास के लिए कार्य किया है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मनाएगा गरीब कल्याण पर्व.

ये भी पढ़ेंः चंपावत उप चुनाव में भाजपा ने महिला वोटरों को साधने का बनाया प्लान, रेखा आर्य को दी जिम्मेदारी

इस सफलता के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा भी केंद्र की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगा. साथ ही सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा इसे मनाएगा. चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 8 सालों में केंद्र सरकार ने जिस प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं आज जनता के लिए चलाई जा रही हैं. उसका लाभ सीधा देश के गरीब व्यक्ति तक पहुंचा है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार 30 जून से 1 जुलाई तक एक सप्ताह सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के रूप में मनाया जाएगा. बता दें कि बीजेपी मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है. लिहाजा, बीजेपी सभी बूथों, शक्ति केंद्रों मंडल समेत जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की भव्यता पर जोर दे रही है.

देहरादूनः बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन आज देहरादून प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर 30 जून से 6 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अल्पसंख्यक मोर्चा पूरी कर्मठता के साथ सफल बनाएगा. साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इसमें भागीदार बनें.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन (BJP Minority Morcha National Vice President Zakir Hussain) ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बनाकर जो इतिहास दोहराया है, उसमें पार्टी के वरिष्ठ समेत सभी कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक मोर्चा ने अहम भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 8 सालों में हर वर्ग उम्र के व्यक्ति के विकास के लिए कार्य किया है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मनाएगा गरीब कल्याण पर्व.

ये भी पढ़ेंः चंपावत उप चुनाव में भाजपा ने महिला वोटरों को साधने का बनाया प्लान, रेखा आर्य को दी जिम्मेदारी

इस सफलता के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा भी केंद्र की योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएगा. साथ ही सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा इसे मनाएगा. चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 8 सालों में केंद्र सरकार ने जिस प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं आज जनता के लिए चलाई जा रही हैं. उसका लाभ सीधा देश के गरीब व्यक्ति तक पहुंचा है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार 30 जून से 1 जुलाई तक एक सप्ताह सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के रूप में मनाया जाएगा. बता दें कि बीजेपी मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है. लिहाजा, बीजेपी सभी बूथों, शक्ति केंद्रों मंडल समेत जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की भव्यता पर जोर दे रही है.

Last Updated : May 21, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.