ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल होते ही दुर्गेश लाल की लगी लॉटरी, पुरोला विधानसभा सीट से मिला टिकट - बीजेपी के शामिल हुए दुर्गेश लाल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने उत्तरकाशी जिले की पुरोला विधानसभा सीट दुर्गेश लाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. दुर्गेश लाल 20 जनवरी को सुबह ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और शाम को पार्टी ने उनको टिकट दे दिया था.

Durgesh Lal
दुर्गेश लाल को मिला टिकट
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 12:03 PM IST

देहरादून: सुबह कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दुर्गेश लाल को शाम होते ही पार्टी से टिकट मिल गया है. बीजेपी ने उन्हें उत्तरकाशी जिले की पुरोला विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया (Durgesh Lal join BJP) है. पुरोला विधानसभा सीट पर दुर्गेश लाल की अच्छी पकड़ है, जिसका बीजेपी को बड़ा फायदा मिलेगा.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में ही दुर्गेश लाल ने प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पार्टी सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि दुर्गेश लाल 2017 के चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से बागी हो गए थे और उन्होंने जन एकता मंच के सहयोग से निर्दलीय चुनाव लड़ था. हालांकि तब उन्हें मात्र 14 हजार वोट मिले थे. पिछले साल उन्होंने नवंबर महीने में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी, लेकिन दो महीने बाद ही कांग्रेस से मोह भंग हो गया और 20 जनवरी को वे दोबारा से बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी ने पुरोला से टिकट भी दे दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: आज से शुरू होंगे प्रत्याशियों के नामांकन, ये है गाइडलाइन

सांसद नरेश बंसल ने बताया कि पुरोला विधानसभा सीट में 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े दुर्गेश लाल ने साथियों संग भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश की एकमात्र पार्टी है, जिसने हर वर्ग, जाति व हर धर्म का सम्मान किया है. भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है, जो सभी धर्मों, वर्गों, संप्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है.

देहरादून: सुबह कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दुर्गेश लाल को शाम होते ही पार्टी से टिकट मिल गया है. बीजेपी ने उन्हें उत्तरकाशी जिले की पुरोला विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया (Durgesh Lal join BJP) है. पुरोला विधानसभा सीट पर दुर्गेश लाल की अच्छी पकड़ है, जिसका बीजेपी को बड़ा फायदा मिलेगा.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की उपस्थिति में ही दुर्गेश लाल ने प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पार्टी सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि दुर्गेश लाल 2017 के चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से बागी हो गए थे और उन्होंने जन एकता मंच के सहयोग से निर्दलीय चुनाव लड़ था. हालांकि तब उन्हें मात्र 14 हजार वोट मिले थे. पिछले साल उन्होंने नवंबर महीने में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी, लेकिन दो महीने बाद ही कांग्रेस से मोह भंग हो गया और 20 जनवरी को वे दोबारा से बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी ने पुरोला से टिकट भी दे दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: आज से शुरू होंगे प्रत्याशियों के नामांकन, ये है गाइडलाइन

सांसद नरेश बंसल ने बताया कि पुरोला विधानसभा सीट में 2017 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े दुर्गेश लाल ने साथियों संग भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश की एकमात्र पार्टी है, जिसने हर वर्ग, जाति व हर धर्म का सम्मान किया है. भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है, जो सभी धर्मों, वर्गों, संप्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.