मसूरी: शुक्रवार देर शाम मसूरी देहरादून मार्ग पर गज्जी बैंड कब्रिस्तान के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से रेस्क्यू कर निजी वाहन में बैठाकर देहरादून अस्पताल भेजा गया.
बता दें कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले दोनों युवकों को देहरादून भेजा जा चुका था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार अभी तक घायल युवकों के बारे में पता नहीं लग पाया है, क्योंकि जिस व्यक्ति ने सूचना दी थी उनको घायल युवकों के बारे में पता नहीं था. दोनों युवक देहरादून के हैं और शराब के नशे में थे. इस वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी.
यह भी पढ़ें-यहां बेखौफ चीरा जा रहा पहाड़ी का सीना, प्रशासन जांच पर अटका
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों घायलों में से एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल भेज दिया गया है.