देहरादून: राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रशासन के सामने आगामी 15 अगस्त से पहले परेड मैदान को तैयार करने का समय भी निर्धारित रखा गया है. स्थाई रूप से परेड कार्यक्रमों के लिए तैयार होने वाले परेड मैदान का ग्रीन सौंदर्यीकरण का कार्य कोरोना कर्फ्यू में श्रमिकों की कमी के चलते समय से पूरा करने की चुनौती बनी हुई है.
ऐसे में अतिरिक्त श्रमिकों की व्यवस्था कर निर्माण कार्य को समय से संपन्न करने के लिए शुक्रवार को स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े संबंधित अधिकारियों को समय रहते गुणवत्ता के साथ कार्य को संपन्न करने का निर्देश दिए.
पढ़ें: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया 'स्पर्श' सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव भी मान रहे हैं कि मजदूरों की कमी से निर्माण कार्य में थोड़ा व्यवधान आ रहा है. लेकिन अब कार्य और अधिक तेजी से कराने के लिए अतिरिक्त श्रमिक लगाए जा रहे हैं. ऐसे में संबंधित अधिकारियों को हर हाल में 15 अगस्त से पहले परेड मैदान को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.