मसूरी/बागेश्वर: देशभर में आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती मनाई गई. उत्तराखंड सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. तो वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भाजपा कार्यकर्ता ने महात्मा योगेश्वर शिशु मंदिर के सभागार में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.
इस मौके पर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को मजबूत बनाने एवं समानता के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया. अटल जी के समय पूरे विश्व में भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई. कॉलेज जीवन में ही उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया था और शुरू में छात्र संगठन से जुड़े. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कार्यकर्ता नारायण राव ने उन्हें बहुत प्रभावित किया.
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा प्रभारी के रूप में कार्य किया. उनका राजनीतिक जीवन 1942 में शुरू हुआ. भारतीय जनसंघ पार्टी का गठन हुआ था, तो उसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की अहम भूमिका रही. साल 1952 में अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, पर सफलता नहीं मिली. बाद में वह चुनाव में सफल हुए और देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने विकास को गति दी.
ये भी पढ़ें- देहरादून: CM धामी ने अधिकारियों को उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से किया सम्मानित
बागेश्वर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं: बागेश्वर में 'सुशासन दिवस पर प्रशासन चला गांव की ओर' के तहत जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं. विकासखंड बागेश्वर चौपाल में 22 शिकायती प्रार्थना पत्र एवं 3 मौखिक समस्याएं दर्ज हुई, जबकि कपकोट चौपाल में 08 शिकायतें प्राप्त हुईं. शिकायतें सुनने के बाद जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने छोटी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया.