ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने MLA को पत्र लिखा, जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान - कोरोना को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल की चिंता

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना के विकराल रूप पर चिंता जताई है. अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए हमें आमजन के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है.

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पत्र लिखा
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पत्र लिखा
author img

By

Published : May 8, 2021, 5:46 PM IST

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के सभी 70 विधायकों को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया है. साथ ही सभी विधायकों को जनता के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करने की बात कही.

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना के विकराल रूप पर चिंता जताई है. अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए हमें आमजन के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. वर्तमान परिस्थिति में हमें इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जारी मानक दिशा-निर्देशों का पालन और कड़ाई से करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र की जनता को सुरक्षित रखें एवं उनके साथ खड़े रहें.

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को बड़ी राहत, निजी अस्पतालों में मिलेगा अटल आयुष्मान योजना का लाभ

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जन जागरूकता के साथ जन आंदोलन के माध्यम से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की जरूरत है. यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसे आवश्यकता अनुसार जरूरी दवाएं एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध चल रहे इस युद्ध में हम सब मिलकर विजय प्राप्त करेंगे.

देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के सभी 70 विधायकों को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया है. साथ ही सभी विधायकों को जनता के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करने की बात कही.

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना के विकराल रूप पर चिंता जताई है. अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए हमें आमजन के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है. वर्तमान परिस्थिति में हमें इस महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा जारी मानक दिशा-निर्देशों का पालन और कड़ाई से करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने क्षेत्र की जनता को सुरक्षित रखें एवं उनके साथ खड़े रहें.

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को बड़ी राहत, निजी अस्पतालों में मिलेगा अटल आयुष्मान योजना का लाभ

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जन जागरूकता के साथ जन आंदोलन के माध्यम से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से विभिन्न संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की जरूरत है. यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो उसे आवश्यकता अनुसार जरूरी दवाएं एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध चल रहे इस युद्ध में हम सब मिलकर विजय प्राप्त करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.