ETV Bharat / state

मुस्लिम यूनिवर्सिटी: निष्कासन पर बोले अकील- मेरे सिर फोड़ा जा रहा हार का ठीकरा, हरीश-देवेंद्र को भी निकालें - aqeel ahmed

कांग्रेस से निष्कासित होने पर अकील अहमद का बयान सामने आया है. अकील अहमद का कहना है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में थी, तो सिर्फ उनके ऊपर ही कार्रवाई क्यों? उन सभी नेताओं को भी निष्कासित किया जाना चाहिए.

aqeel ahmad
अकील अहमद
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:45 PM IST

देहरादूनः मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अकील अहमद लगातार मीडिया में मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बयानबाजी कर रहे थे. साथ ही अपनी पार्टी के नेताओं पर तंज कस रहे थे. पार्टी ने अकील अहमद को नोटिस भी दिया था. लेकिन अकील अहमद की ओर से कोई जवाब न देने पर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं, अब अकील अहमद ने बयान दिया है.

कांग्रेस नेताओं के संज्ञान में थी बातः अकील अहमद ने निष्कासन पर सफाई देते हुए कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाकर रहेंगे. इसके अलावा 2024 में हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी ही उनका मुद्दा रहेगा. अकील अहमद ने कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, उनका 10 बिंदुओं का मांग पत्र पार्टी के सभी बड़े नेताओं के संज्ञान में था, जिसमें डिग्री कॉलेज, अस्पताल की मांग के साथ ही मुस्लिम यूनिवर्सिटी का भी जिक्र था. ऐसे में केवल उनपर ही हार का ठीकरा क्यों फोड़ा जा रहा है?

निष्कासन पर बोले अकील- मेरे सिर फोड़ा जा रहा हार का ठीकरा

क्यों बनाया उपाध्यक्ष और राज्यमंत्रीः अकील अहमद ने कहा कि हरीश रावत भी बार-बार उनके ऊपर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में कार्रवाई पार्टी के सभी नेताओं पर होनी चाहिए. वो पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं और उनके ऊपर हार का सारा ठीकरा फोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को बताना चाहिए कि 2016 में उनको पार्टी का उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री क्यों बनाया गया था.

अन्य राज्यों में क्यों हारी कांग्रेसः अकील अहमद का कहना है कि 2022 के चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बड़ा मुद्दा बनकर उभरकर आया. उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग पर पार्टी हारी है, जबकि पांच राज्यों में इलेक्शन हुए हैं. ऐसे में जब मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान के बाद कांग्रेस प्रदेश में हारी तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्यों अन्य राज्यों में पार्टी को हार मिली.

इन तीनों नेताओं को करें निष्कासितः अकील अहमद का कहना है कि चुनाव से पहले पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश उनके घर आए और उन्होंने उनको 10 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए कहा था कि, मुस्लिम यूनिवर्सिटी यदि प्रदेश में खुल जाए तो अच्छा रहेगा. लेकिन तब उनको ये नहीं पता था कि ये बड़ा मुद्दा बन जाएगा. यदि पार्टी के वरिष्ठ नेता चाहते तो उसी समय मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाली मांग को मांग पत्र से हटा देते. लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं ने ऐसा कुछ नहीं किया. ऐसी सूरत में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को भी निष्कासित किया जाना चाहिए.

संगठन मंत्री नहीं कर सकता निष्कासितः अकील अहमद ने अपने निष्कासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक संगठन मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष को निष्कासित नहीं कर सकता. यह नियम के विरुद्ध है. यदि उनका निष्कासन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव करते हैं तो यह नियमानुसार होता, क्योंकि प्रदेश उपाध्यक्ष का पद बड़ा होता है.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत बोले- उत्तराखंड चुनाव में टिकट बंटवारे की हो न्यायिक जांच

गणेश गोदियाल की प्रतिक्रया: वहीं, मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद के निष्कासन पर कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को संवेदनशील मुद्दों पर सोच-समझकर बोलना चाहिए. खासकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संवेदनशील मुद्दों पर कम बोलना चाहिए, जिससे पार्टी को नुकसान न हो.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र: पहले दिन अनुपमा रावत की धुआंधार बैटिंग, अपने दुपट्टे पर लिखे भाजपा विरोधी नारे

हरीश रावत को सता रहा अपनों का डरः विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब हरीश रावत को भारतीय जनता पार्टी से अधिक अपनों से ही डर सता रहा है. हरीश रावत का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर तो मुझे बदनाम कर रहे हैं. लेकिन स्वयं को कांग्रेसी कहने वाले लोग भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. हरीश रावत का कहना है कि यह कांग्रेसी हैं भी या नहीं. लेकिन जब इनकी सोशल साइट खोलो, तो इनके फोटो कांग्रेसी नेताओं के साथ नजर आ रही हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि 'धामी की धूम' के नाम से फेसबुक पर एक पेज है. उस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित पीएम मोदी की फोटो भी है. उस पेज पर एक अखबार की कटिंग दिखाकर मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग की. लेकिन मेरी मांग यह है उस अखबार के मुद्रक सहित संपादक की कोई मुझे जानकारी दे दे. इसके लिए मैंने पहले 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी, लेकिन अब यह धनराशी बढ़ाकर 1 लाख कर दी है. साथ ही इस गलत खबर के खिलाफ मैंने साइबर क्राइम थाने में भी शिकायत की है.

देहरादूनः मुस्लिम यूनिवर्सिटी मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद को अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अकील अहमद लगातार मीडिया में मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बयानबाजी कर रहे थे. साथ ही अपनी पार्टी के नेताओं पर तंज कस रहे थे. पार्टी ने अकील अहमद को नोटिस भी दिया था. लेकिन अकील अहमद की ओर से कोई जवाब न देने पर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं, अब अकील अहमद ने बयान दिया है.

कांग्रेस नेताओं के संज्ञान में थी बातः अकील अहमद ने निष्कासन पर सफाई देते हुए कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाकर रहेंगे. इसके अलावा 2024 में हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी ही उनका मुद्दा रहेगा. अकील अहमद ने कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, उनका 10 बिंदुओं का मांग पत्र पार्टी के सभी बड़े नेताओं के संज्ञान में था, जिसमें डिग्री कॉलेज, अस्पताल की मांग के साथ ही मुस्लिम यूनिवर्सिटी का भी जिक्र था. ऐसे में केवल उनपर ही हार का ठीकरा क्यों फोड़ा जा रहा है?

निष्कासन पर बोले अकील- मेरे सिर फोड़ा जा रहा हार का ठीकरा

क्यों बनाया उपाध्यक्ष और राज्यमंत्रीः अकील अहमद ने कहा कि हरीश रावत भी बार-बार उनके ऊपर आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में कार्रवाई पार्टी के सभी नेताओं पर होनी चाहिए. वो पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं और उनके ऊपर हार का सारा ठीकरा फोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को बताना चाहिए कि 2016 में उनको पार्टी का उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री क्यों बनाया गया था.

अन्य राज्यों में क्यों हारी कांग्रेसः अकील अहमद का कहना है कि 2022 के चुनाव में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बड़ा मुद्दा बनकर उभरकर आया. उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग पर पार्टी हारी है, जबकि पांच राज्यों में इलेक्शन हुए हैं. ऐसे में जब मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान के बाद कांग्रेस प्रदेश में हारी तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्यों अन्य राज्यों में पार्टी को हार मिली.

इन तीनों नेताओं को करें निष्कासितः अकील अहमद का कहना है कि चुनाव से पहले पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश उनके घर आए और उन्होंने उनको 10 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए कहा था कि, मुस्लिम यूनिवर्सिटी यदि प्रदेश में खुल जाए तो अच्छा रहेगा. लेकिन तब उनको ये नहीं पता था कि ये बड़ा मुद्दा बन जाएगा. यदि पार्टी के वरिष्ठ नेता चाहते तो उसी समय मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाली मांग को मांग पत्र से हटा देते. लेकिन पार्टी के बड़े नेताओं ने ऐसा कुछ नहीं किया. ऐसी सूरत में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत को भी निष्कासित किया जाना चाहिए.

संगठन मंत्री नहीं कर सकता निष्कासितः अकील अहमद ने अपने निष्कासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक संगठन मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष को निष्कासित नहीं कर सकता. यह नियम के विरुद्ध है. यदि उनका निष्कासन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव करते हैं तो यह नियमानुसार होता, क्योंकि प्रदेश उपाध्यक्ष का पद बड़ा होता है.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत बोले- उत्तराखंड चुनाव में टिकट बंटवारे की हो न्यायिक जांच

गणेश गोदियाल की प्रतिक्रया: वहीं, मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद के निष्कासन पर कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को संवेदनशील मुद्दों पर सोच-समझकर बोलना चाहिए. खासकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संवेदनशील मुद्दों पर कम बोलना चाहिए, जिससे पार्टी को नुकसान न हो.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र: पहले दिन अनुपमा रावत की धुआंधार बैटिंग, अपने दुपट्टे पर लिखे भाजपा विरोधी नारे

हरीश रावत को सता रहा अपनों का डरः विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब हरीश रावत को भारतीय जनता पार्टी से अधिक अपनों से ही डर सता रहा है. हरीश रावत का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर तो मुझे बदनाम कर रहे हैं. लेकिन स्वयं को कांग्रेसी कहने वाले लोग भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. हरीश रावत का कहना है कि यह कांग्रेसी हैं भी या नहीं. लेकिन जब इनकी सोशल साइट खोलो, तो इनके फोटो कांग्रेसी नेताओं के साथ नजर आ रही हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि 'धामी की धूम' के नाम से फेसबुक पर एक पेज है. उस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित पीएम मोदी की फोटो भी है. उस पेज पर एक अखबार की कटिंग दिखाकर मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग की. लेकिन मेरी मांग यह है उस अखबार के मुद्रक सहित संपादक की कोई मुझे जानकारी दे दे. इसके लिए मैंने पहले 50 हजार के इनाम की घोषणा की थी, लेकिन अब यह धनराशी बढ़ाकर 1 लाख कर दी है. साथ ही इस गलत खबर के खिलाफ मैंने साइबर क्राइम थाने में भी शिकायत की है.

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.