ETV Bharat / state

उत्तराखंड में देर से विदा होगा मॉनसून, अब तक रिकॉर्ड हुई 1071.3 MM बारिश - उत्तराखंड में कितनी बारिश हुई

उत्तराखंड में भारी तबाही मचाने के बाद मॉनसून अपनी विदाई पर है, लेकिन इस बार एक हफ्ते देरी से मॉनसून प्रदेश से विदा लेगा. अभी तक 1071.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. जो सामान्य से 3% कम है.

monsoon rain
मॉनसून
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:26 PM IST

देहरादूनः प्रदेशवासियों को मॉनसूनी बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार मॉनसून एक हफ्ते की देरी से विदा हो सकता है. जहां सामान्य तौर पर सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते तक मॉनसून विदा हो जाता था, लेकिन इस बार मॉनसून सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते तक प्रदेश से विदा होगा. बारिश की बात करें तो अभी तक 1071.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक जून महीने के दूसरे हफ्ते में मॉनसून की दस्तक के बाद से लेकर अब तक प्रदेश में 1071.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सामान्य 1099.1 मिलीमीटर से 3% कम है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो इस मॉनसून सीजन में अब तक रिकॉर्ड की गई बारिश सामान्य से 3% तक कम है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में बारिश के रिकॉर्ड में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.

मॉनसून की अभी विदाई नहीं.

ये भी पढ़ेंः मॉनसून की बारिश ने अब तक ली 36 लोगों की जान, 600 से ज्यादा घरों को पहुंचा नुकसान

इतने दिन बरसेंगे मेघः मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में दो से तीन दिन यानी 16 सितंबर तक देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. जबकि, 20 सितंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश ऊंचाई वाले जिलो में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की कम संभावना है.

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिशः गौर हो कि जून महीने के दूसरे हफ्ते में मॉनसून ने दस्तक दी थी. जिसके बाद से लेकर अब तक बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जिले में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके तहत बागेश्वर जिले में सबसे ज्यादा 2026.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य 766.3 मिलीमीटर से 164% ज्यादा है.

वहीं, देहरादून और पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो देहरादून में 1230.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य 1455.5 से 14% कम है. पिथौरागढ़ जिले में इस मॉनसून सीजन में अब तक 1371.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. जो सामान्य 1448 मिलीमीटर से से महज 5% कम है. ये आंकड़े मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक हैं.

ये भी पढ़ेंः मॉनसून सीजन में सूखे के हालात, खरीफ की फसलों और बागवानी को नुकसान

इस मॉनसून सीजन में इन जिलों में कम हुई बारिश: इस पूरे मॉनसून सीजन में अब तक सबसे कम बारिश हरिद्वार और पौड़ी जिले में रिकॉर्ड की गई है. जहां हरिद्वार जिले में महज 700.13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य 914.3 मिलीमीटर से 23% कम है. इसके अलावा बात पौड़ी जिले की करें तो पौड़ी में महज 771. 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य 1143.2 मिलीमीटर से 32% कम है.

देहरादूनः प्रदेशवासियों को मॉनसूनी बारिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार मॉनसून एक हफ्ते की देरी से विदा हो सकता है. जहां सामान्य तौर पर सितंबर महीने के तीसरे हफ्ते तक मॉनसून विदा हो जाता था, लेकिन इस बार मॉनसून सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते तक प्रदेश से विदा होगा. बारिश की बात करें तो अभी तक 1071.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक जून महीने के दूसरे हफ्ते में मॉनसून की दस्तक के बाद से लेकर अब तक प्रदेश में 1071.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि सामान्य 1099.1 मिलीमीटर से 3% कम है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो इस मॉनसून सीजन में अब तक रिकॉर्ड की गई बारिश सामान्य से 3% तक कम है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में बारिश के रिकॉर्ड में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.

मॉनसून की अभी विदाई नहीं.

ये भी पढ़ेंः मॉनसून की बारिश ने अब तक ली 36 लोगों की जान, 600 से ज्यादा घरों को पहुंचा नुकसान

इतने दिन बरसेंगे मेघः मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में दो से तीन दिन यानी 16 सितंबर तक देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. जबकि, 20 सितंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश ऊंचाई वाले जिलो में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की कम संभावना है.

इन जिलों में हुई ज्यादा बारिशः गौर हो कि जून महीने के दूसरे हफ्ते में मॉनसून ने दस्तक दी थी. जिसके बाद से लेकर अब तक बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून जिले में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके तहत बागेश्वर जिले में सबसे ज्यादा 2026.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य 766.3 मिलीमीटर से 164% ज्यादा है.

वहीं, देहरादून और पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो देहरादून में 1230.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य 1455.5 से 14% कम है. पिथौरागढ़ जिले में इस मॉनसून सीजन में अब तक 1371.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. जो सामान्य 1448 मिलीमीटर से से महज 5% कम है. ये आंकड़े मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक हैं.

ये भी पढ़ेंः मॉनसून सीजन में सूखे के हालात, खरीफ की फसलों और बागवानी को नुकसान

इस मॉनसून सीजन में इन जिलों में कम हुई बारिश: इस पूरे मॉनसून सीजन में अब तक सबसे कम बारिश हरिद्वार और पौड़ी जिले में रिकॉर्ड की गई है. जहां हरिद्वार जिले में महज 700.13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य 914.3 मिलीमीटर से 23% कम है. इसके अलावा बात पौड़ी जिले की करें तो पौड़ी में महज 771. 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो कि सामान्य 1143.2 मिलीमीटर से 32% कम है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.