देहरादून: दुनिया में मशहूर 7 पर्वतमालाओं को फतह करके पहली भारतीय महिला आईपीएस अपर्णा कुमार ने इतिहास रच दिया है. इसके लिए उन्हें 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2019 से नवाजा जाएगा. आईपीएस अपर्णा ने पिछले छह सालों में 7 महाद्वीपों में प्रमुख चोटियों को सफलतापूर्वक फतह किया है.
कुछ दिनों पहले यूएसए के अलास्का में स्थित माउंट डेनाली पर्वत पर भारत का तिरंगा फहराकर आईपीएस अपर्णा ने इतिहास रच दिया था. साथ ही उन्होंने देश का ही नहीं, बल्कि आईटीबीपी का भी मान बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश कैडर की 2002 बैच की आईपीएस अपर्णा कुमार देहरादून में ITBP डीआईजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात हैं. पहली आईपीएस और ITBP अधिकारी के रूप में धरती के दक्षिणी सिरे को सफलतापूर्वक स्केल करने का श्रेय आईपीएस अपर्णा को जाता है.
ये भी पढ़ें: स्कूल मैस में छात्राओं को परोसा जा रहा था घटिया खाना, निरीक्षण में सही पाए गए आरोप
बता दे कि माउंट डेनाली पर्वत पर क्लाइमबिंग के लिए अपर्णा 15 जून को भारत से रवाना हुईं थीं. इसके बाद उन्होंने 10 जुलाई को इस पर्वत पर चढ़ाई शुरू की थी. मौसम साफ न होने के चलते अपर्णा को कुछ समय तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन तय समय से दस दिन पहले ही अपर्णा कुमार ने सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया. माउंट डेनाली पर्वत की समुद्र तल से ऊंचाई 20,320 फीट है.