ETV Bharat / state

देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 11 महिलाएं और 2 पुरुष गिरफ्तार - स्पा सेंटर से महिलाएं गिरफ्तार

देहरादून में स्पा सेंटर में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था. जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो कुछ पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक हालत में भी मिले. जिस पर टीम ने स्पा सेंटर संचालक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें 11 महिलाएं शामिल हैं.

Dehradun Spa center Prostitution
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:58 PM IST

देहरादूनः राजपुर रोड क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया है. मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और डालनवाला पुलिस ने 11 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें स्पा सेंटर संचालक और प्रबंधक भी शामिल हैं. मौके पर स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री और धनराशि बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.

दरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti human trafficking unit Dehradun) देहरादून की टीम को मुखबिर से एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि राजपुर रोड पर वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेंटर कैस्टल पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना डालनवाला पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की.

वहीं, छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में कुछ पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले. साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी मिली. जिसके बाद टीम तत्काल स्पा सेंटर (Sex Racket Under Guise of Spa Center in Dehradun) की दो महिला संचालक समेत 11 महिलाओं और 2 पुरुष ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें देहरादून निवासी संचालक कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा, प्रबंधक फैलेपी समेत अन्य महिलाएं और ग्राहक शामिल हैं.

देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल (Dehradun SP City Sarita Dobhal) ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में पहाड़ी और बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. इसके अलावा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने वाले कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने में आए हैं. उन लोगों के खिलाफ भी जल्द कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में युवती से छेड़छाड़, राफ्टिंग गाइड पर लगा मारपीट और हमला करने का आरोप

देहरादूनः राजपुर रोड क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया है. मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और डालनवाला पुलिस ने 11 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें स्पा सेंटर संचालक और प्रबंधक भी शामिल हैं. मौके पर स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री और धनराशि बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.

दरअसल, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti human trafficking unit Dehradun) देहरादून की टीम को मुखबिर से एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि राजपुर रोड पर वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेंटर कैस्टल पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना डालनवाला पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों ने स्पा सेंटर पर छापेमारी की.

वहीं, छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में कुछ पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले. साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी मिली. जिसके बाद टीम तत्काल स्पा सेंटर (Sex Racket Under Guise of Spa Center in Dehradun) की दो महिला संचालक समेत 11 महिलाओं और 2 पुरुष ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें देहरादून निवासी संचालक कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा, प्रबंधक फैलेपी समेत अन्य महिलाएं और ग्राहक शामिल हैं.

देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल (Dehradun SP City Sarita Dobhal) ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में पहाड़ी और बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. इसके अलावा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कराने वाले कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने में आए हैं. उन लोगों के खिलाफ भी जल्द कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में युवती से छेड़छाड़, राफ्टिंग गाइड पर लगा मारपीट और हमला करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.