देहरादून: अंकिता भंडारी केस (Ankita Bhandari case) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक जितनी भी जानकारी आई है, वह यह थी कि अंकिता को 18 तारीख की रात को नहर से धक्का देकर मारा गया है. लेकिन ईटीवी भारत आज आपको इस पूरे मामले से पर्दा उठाकर यह बता रहा है कि आखिरकार 18 तारीख की रात को अंकिता की मौत की क्या वजह बनी ?
उस दिन रिजॉर्ट में हुआ क्या था. यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जिसके जवाब मिलने अभी बाकी थे. लेकिन ईटीवी भारत के पास इस पूरे मामले के मुख्य चश्मदीद का बयान इस बात की तस्दीक कर रहा है कि अंकिता भंडारी को रिजॉर्ट में ही इतना प्रताड़ित किया गया और मारा पीटा गया था जो उसकी मौत की वजह बनी.
अंकिता वनंत्रा रिजॉर्ट से जाना है चिल्ला रही थी: पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में काम करने वाले अनुज (बदला हुआ नाम ) नाम के एक कर्मचारी ने इस बात का खुलासा किया है कि उसने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पुलकित अंकिता के ऊपर अत्याचार कर रहा था ? यह 18 सितंबर की बात है. जब कुछ गेस्ट होटल के अंदर आए थे. अनुज (बदला हुआ नाम ) बताते हैं कि वह उस वक्त छत पर खड़े हुए थे और वह छत से नीचे की तरफ देख रहे थे कि तभी अंकिता चिल्लाते हुए बाहर निकली अंकिता जोर-जोर से चिल्लाते हुए यह कह रही थी कि उसे यहां से निकलना है.
पढ़ें- Ankita Bhandari Murder: CM पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से पहले परिजनों को दिखाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पुलकित आर्य अंकिता का मुंह दबाकर अंदर ले गया: हेल्प मी हेल्प मी कहकर अंकिता जोर जोर से चीख रही थी. उस वक्त रात का वक्त था. जैसे ही अंकिता चिल्लाने लगी, तो शराब के नशे में धुत पुलकित उसका मुंह पकड़ कर उसे घसीटते हुए अंदर ले गया. इससे पहले भी कई बार शराब के नशे में पुलकित अंकिता के साथ इस तरह की हरकत को अंजाम दे चुका था. रिजॉर्ट में मौजूद अनुज जो कुछ भी कह रहा है, वह बेहद भयावह है. उसके मुंह से निकल रहे एक एक शब्द इस बात की गवाही दे रहे हैं कि 18 तारीख की रात को रिजॉर्ट में कुछ ऐसा हुआ था, जिसका विरोध लगातार अंकिता कर रही थी.
लेकिन सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि आखिरकार अंकिता रिजॉर्ट से पुलकित सौरभ और अंकित के साथ कैसे ऋषिकेश तक जाने के लिए तैयार हुई ? ऋषिकेश जाने की बात अब तक पुलिस करती आई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि पुलिस के पास ही इन तीनों के सीसीटीवी फुटेज हैं. फिलहाल, इस चश्मदीद की गवाही ने इस मामले को एक और मोड़ दे दिया है.