देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाली महिला तकनीकी संस्थान में कार्यरत निदेशक अलकनंदा अशोक के बेहतर और सराहनीय काम को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है. पंतनगर यूनिवर्सिटी सिलेक्शन बोर्ड की ओर से उन्हें प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में शुमार पंतनगर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में डीन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. देहरादून स्थित डब्ल्यूआईटी संस्थान में वर्षों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अलकनंदा अशोक एक बार फिर अपने मूल संस्थान में बड़ी जिम्मेदारी को निभाने जा रही हैं.
पढ़ें- घर बैठे कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, प्रमुख धार्मिक स्थलों से आरती का होगा लाइव प्रसारण
बता दें कि, पिछले चार वर्षों से महिला तकनीकी संस्थान में अलकनंदा ने अपने बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखा. इसके साथ ही उन्होंने सख्त एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में अपनी छवि स्थापित की. उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान में बायोमेट्रिक लगाने के बाद कर्मचारियों द्वारा स्ट्राइक तक की गई. इन सबके बावजूद संस्थान को कई तरह के विवादों से बाहर निकालने में अलकनंदा अशोक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
पंतनगर यूनिवर्सिटी बोर्ड में अपनी कठिन चयन प्रक्रिया को संपन्न करते हुए अलकनंदा अशोक को प्रमोशन के तौर पर देश के जाने-माने विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी में डीन जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि इस महत्वपूर्ण पद के लिए पंतनगर यूनिवर्सिटी बोर्ड की कठिन चयन प्रक्रिया में कई दावेदार मैदान में थे.