देहरादून: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) का सीएम फेस घोषित होने के बाद सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने गुरुवार 19 अगस्त को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन पर जो आरोप लगाए हैं, उसका भी कोठियाल ने जवाब दिया.
दरअसल, हरीश रावत ने ट्वीट किया था कि दिल्ली से आये एक मेहमान नेता (अरविंद केजरीवाल) ने दावा किया कि उनके उत्तराखंडी सहयोगी (अजय कोठियाल) ने 10,000 से ज्यादा लड़कों को आर्मी ट्रेनिंग दी है और उन्हें भर्ती किया है. जरा पिछले 5 साल में आर्मी में भर्ती के आंकड़े देख लीजिये तो नेताजी के दावे की हकीकत सामने आ जायेगी.
पढ़ें- हरदा का BJP से सवाल- कोविड टेस्ट घोटाला, 5 साल में 3 CM, किसके लिए मांग रहे आशीर्वाद
हरीश रावत के इस आरोप का जवाब देते हुए अजय कोठियाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे से भाजपा और कांग्रेस में बेचैनी पैदा हो गई है. वे उनकी संस्था यूथ फाउंडेशन को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. जब हवा ज्यादा तेज चलती है तो पतंग और ऊपर उड़ती ही है.
अजय कोठियाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर बीजेपी और कांग्रेस को खुले मंच पर बहस की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई बार यूथ फाउंडेशन कैंप में आ चुके हैं. यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी आपदा में लोगों की मदद की है.
पढ़ें- 'हिंदुत्व AAP का चुनावी मुद्दा नहीं, आंदोलनकारियों के मुद्दे पर बढ़ेंगे आगे'
केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर भी अजय कोठियाल पर भष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस पर अजय कोठियाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा काम करके दिखाया है. वे अपनी संस्था यूथ फाउंडेशन के जरिए युवाओं को रोजगार की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं.
उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि दोनों पार्टियां सार्वजनिक मंच पर मुझसे पूछें तो मैं बताऊंगा कि कैसे युवाओं को रोजगार देना है? मैं उन्हें रोजगार के रास्ते बताऊंगा.
वहीं अजय कोठियाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी घोषित करने की बात कही है. इसके बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में खलबली मच गई है. तभी से बीजेपी और कांग्रेस वाले सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणी करने में लगे हुए हैं. उनके ऊपर जो भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, उनका जवाब वे सार्वजनिक मंच पर देने को तैयार हैं.