देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया भले ही संपन्न हो गई हो, लेकिन नेताओं के जुबानी तीर हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा बयानबाजी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत व अजय भट्ट से जुड़ी है. अजट भट्ट ने सीएम पर हरीश रावत द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब दिया है.
पढ़ें- HNB विवि के आउटसोर्स कर्मचारियों को मिली राहत, DM ने टेंडर निरस्त करने के दिए आदेश
दरअसल, हाल ही में हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें तो काफल पार्टी की अनुमति नहीं मिल पा रही है और सरकार में बैठे लोगों को अपनी और केंद्र सरकार की पीठ थपथपाने की अनुमति मिल रही है. हरीश रावत का इशारा सीएम द्वारा हाल ही में विकास कार्यों को लेकर की गई बैठक की तरफ था.
वहीं, इस पर शुक्रवार को अजय भट्ट का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि हरदा को किसी ने पार्टी के लिए नहीं रोका है. उन्हें सही तरीके से चुनाव आयोग के सामने अपनी बात को रखना चाहिए. हरीश रावत की काफल पार्टी से किसी को एतराज नहीं होना चाहिए.
इसके अलावा अजय भट्ट ने सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक पर जवाब देते हुए कहा कि सीएम जो भी बैठक कर रहे वो चार धाम यात्रा के लिहाज से बहुत जरूरी है, जिसको देखते हुए उन कार्यों को किया जाना जरूरी है.
पढ़ें- जुबानी जंग में नया ट्विस्ट, CM त्रिवेंद्र ने जताई हरीश रावत के साथ प्रदेश के बाहर घूमने की इच्छा
अजय भट्ट ने कहा कि राज्य में वैसे भी चुनाव हो चुके हैं और प्रदेश के विकास के लिए ये कार्य इस समय जरूरी हैं. इन कार्यों से मतदाताओं पर किसी तरह का कोई प्रभाव भी नहीं पढ़ रहा है.
इसके अलावा अजय भट्ट ने कहा कि न जाने अब हरीश रावत को काफल पार्टी की जरूरत क्यों पड़ रही है, अब तो प्रदेश में चुनाव भी नहीं है. हरीश रावत को अब जंगलों में जाकर काफल पार्टी करनी चाहिए वहां उन्हें कोई नहीं रोकेगा.