ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी के किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों पर एक बार फिर जेसीबी चली. सोमवार को नगर निगम और सिंचाई विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से पुलिस की मौजूदगी में चंद्रभागा नदी के किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़कर खाली कराया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
पढ़ें- देश विरोधी नारेबाजी: छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की सफाई, कहा- चुनाव के चलते भ्रम फैला रहे विरोधी
एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए सोमवार को नगर निगम और सिंचाई विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए चंद्रभागा पहुंची, जहां टीम ने नदी के किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों पर जेसीबी चलाकर उन्हें तोड़ दिया. नगर निगम की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए गए थे, क्योंकि निगम प्रशासन की ओर से जिन लोगों की झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा गया उनके रहने, खाने और इलाज की पहले से कोई व्यवस्था नहीं गई थी.
पढ़ें- देश विरोधी नारेबाजी: छावनी परिषद के उपाध्यक्ष की सफाई, कहा- चुनाव के चलते भ्रम फैला रहे विरोधी
बता दें कि इससे पहले भी नगर निगम ने चन्द्रभागा नदी के किनारे बसी बस्ती पर कार्रवाई करते उन्हें वहां से हटाया था. सोमवार को भी पूरे क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए निगम और सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी. मौके पर मौजूद तहसीलदार रेखा आर्य ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.