देहरादून: उत्तराखंड में आज से रानीखेत और सितम्बर के बाद नवम्बर में कोटद्वार और बनबसा में आर्मी भर्ती होने जा रही है. इसको लेकर भर्ती निदेशालय भारतीय सेना में उत्तराखंड और यूपी के एडीजी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने सोमवार को उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और आने वाली सेना की भर्तियों को लेकर चर्चा की.
उत्तराखंड में सेना भर्ती रैलियों का जोर: सोमवार को मेजर जनरल मनोज तिवारी, एडीजी UP, UK भर्ती निदेशालय ने उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन के अलावा मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. इस दौरान आगामी भर्तियों को लेकर चर्चा की गई. इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में बड़े स्तर पर होने जा रही भर्तियों पर चर्चा के साथ साथ भर्तियों को लेकर व्यवस्थाओं पर भी बातचीत की गई.
रानीखेत के बाद कोटद्वार और बनबसा में भर्ती रैली: सेना कार्यालय से जारी हुई सूचना के अनुसार जब किसी प्रदेश में भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाता है, तो उस प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों और गणमान्य लोगों को इस संबंध में सूचित किया जाता है. सेना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में वृहद स्तर पर होने वाली सेना भर्ती रैलियों की शुरुआत मंगलवार से हो गई है. 20 जून से 15 जुलाई तक उत्तराखंड के रानीखेत में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक गढ़वाल क्षेत्र कोटद्वार में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. फिर तीसरे चरण में बनबसा में 01 नवम्बर से 10 नवम्बर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.
उत्तराखंड के अफसरों से मिले सेना के अधिकारी: उत्तराखंड के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान सेना के अधिकारियों द्वारा पूर्व में आयोजित की गई अग्निवीर भर्ती रैली में उत्तराखंड सरकार द्वारा किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया. वहीं कुछ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी बातचीत की गई. इन महत्वपूर्ण विषयों में अग्निवीर भर्ति परीक्षा में निकलने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के समय पर सत्यापन की सुविधा के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति. भर्ती प्रक्रिया में होने वाले किसी भी बदलाव के बारे में संभावित उम्मीदवारों या संस्थानों को सूचित करने के लिए साथ ही पूर्व सैनिकों के समूहों तक भी इस जानकारी को पहुंचाना.
ये भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2023: रानीखेत में 20 जून से होगी अग्निवीर भर्ती, ये है पूरा शेड्यूल और गाइडलाइंस
भर्ती रैली में ये है चयन प्रक्रिया: सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के लिए पहले फिल्टर के रूप में लिखित परीक्षा और फिर उसके बाद फिजिकल टेस्ट और आखिर में मेडिकल होगा. सेना के अधिकारियों ने राज्य सरकार से अपेक्षा की है कि शासन प्रशासन द्वारा भर्ती रैलियों में ट्रांसपोर्ट, पुलिस की मदद, चिकित्सा में सहयोग मिले, ताकि भर्ती प्रक्रिया सुचारू ढंग से पूरी की जा सके.