ऋषिकेशः चारधाम यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब नो पार्किंग जोन और सड़क के किनारे खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा टो करना शुरू कर दिया है. नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की वजह से घंटों जाम लगा रहता है. यही कारण है कि पुलिस अब ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर जमकर की पत्थरबाजी
सड़क के किनारे और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन मोड में है. दरअसल, ऋषिकेश की सड़कें अतिक्रमण की वजह से काफी संकरी हो गई हैं. इसी वजह से सड़क के किनारे वाहन खड़े करने के बाद जाम लगना शुरू हो जाता है.
वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अब अभियान चलाते हुए सड़क के किनारे खड़े वाहनों को क्रेन से कोतवाली ला रही है. उन्होंने कहा कि जो भी अपने वाहन नो पार्किंग जोन और व्यस्त सड़क के किनारे खड़े करता है, उनकी गाड़ियों को कोतवाली लाकर सीज किया जाएगा या फिर कोर्ट का चालान किया जाएगा.