ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को राहत, ASC ने तहसीलों में नामित किए नोडल अधिकारी - Solutions to the problems of the dependents of freedom fighters

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक तहसील में नोडल अधिकारी नामित करने के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उनके नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी भी शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Additional Chief Secretary Radha Raturi
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:27 PM IST

देहरादूनः अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Additional Chief Secretary Radha Raturi) की अध्यक्षता में सचिवालय में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के पावन काल में उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की विभिन्न मांगों के संबंध में विचार विमर्श किए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई. राधा रतूड़ी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी नामित करने के सभी जिलाधिकारियों के निर्देश दिए.

बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की गई. बैठक में उन्होंने समीक्षा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के विभिन्न प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. इस क्रम में परिवहन निगम की बसों में ऑनलाइन टिकट बुक किए जाने की व्यवस्था 7 दिन के भीतर पूर्ण किए जाने एवं अन्य प्रकरणों पर प्रस्ताव प्राप्त होने पर जल्द कार्रवाई किए जाने का परिवहन विभाग के सचिव की ओर से आश्वासन दिया गया.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, नदारद मिले डॉक्टर व कर्मचारी

उन्होंने शहरी विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में सड़कों, चौराहों एवं द्वारों का नामकरण एवं शिलापट्ट स्थापित किए जाने संबंधी लंबित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए. बैठक में स्वतत्रंता संग्राम सेनानी के आश्रितों की समस्याओं के लिए प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाने का सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया. इसके अलावा उनके नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी भी शासन को उपलब्ध कराने के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए.

देहरादूनः अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Additional Chief Secretary Radha Raturi) की अध्यक्षता में सचिवालय में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के पावन काल में उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की विभिन्न मांगों के संबंध में विचार विमर्श किए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई. राधा रतूड़ी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी नामित करने के सभी जिलाधिकारियों के निर्देश दिए.

बैठक में शामिल होने वाले अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की गई. बैठक में उन्होंने समीक्षा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के विभिन्न प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. इस क्रम में परिवहन निगम की बसों में ऑनलाइन टिकट बुक किए जाने की व्यवस्था 7 दिन के भीतर पूर्ण किए जाने एवं अन्य प्रकरणों पर प्रस्ताव प्राप्त होने पर जल्द कार्रवाई किए जाने का परिवहन विभाग के सचिव की ओर से आश्वासन दिया गया.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, नदारद मिले डॉक्टर व कर्मचारी

उन्होंने शहरी विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में सड़कों, चौराहों एवं द्वारों का नामकरण एवं शिलापट्ट स्थापित किए जाने संबंधी लंबित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए. बैठक में स्वतत्रंता संग्राम सेनानी के आश्रितों की समस्याओं के लिए प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाने का सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया. इसके अलावा उनके नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी भी शासन को उपलब्ध कराने के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.