देहरादून: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में तमाम राजनीतिक पार्टियां और जन संगठन आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने मरीजों के लिए ऑटो एंबुलेंस की शुरूआत की है. ये सेवा जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी.
![देहरादून](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-aam-aadmi-party-ki-nisulk-auto-ambulance-vis-10004_21052021203050_2105f_1621609250_432.jpg)
आप के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच कर्नल अजय कोठियाल ने सभी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. देहरादून की जनता जरूरत पड़ने पर मोबाइल नंबर 88000 26071 पर कॉल करके ऑटो एंबुलेंस की सेवाएं ले सकती हैं. इन सभी एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा अन्य जरूरी उपकरण भी मौजूद होंगे. आप की तरफ से 11ऑटो एम्बुलेंस शुरू किए गए हैं जो विभिन्न विधानसभाओं में जाकर गरीब और असहाय लोगों को अस्पताल पहुंचाएगी.
पढ़ें: भारी बारिश: मंदाकिनी नदी ने धारण किया विकराल रूप, नदी में समाया वाहन
किसने दिए कितने एंबुलेंस?
मसूरी विधानसभा के लिए नवीन पिरसाली के नेतृत्व में चार ऑटो एंबुलेंस, उमा सिसोदिया के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा के लिए दो ऑटो एंबुलेंस, एडवोकेट विनोद कुमार के नेतृत्व में राजपुर विधानसभा के लिए तीन एंबुलेंस जबकि पूर्व आईपीएस अनंतराम के नेतृत्व में विकास नगर के लिए दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.