ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: बीहाइव कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट पर मुकदमा दर्ज, बीजेपी नेता के बेटे का है कॉलेज

एसआईटी जांच में सामने आया है कि बीहाइव कॉलेज ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्र-छात्राओं का दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति नाम पर समाज कल्याण विभाग को बड़ा चूना लगाया गया.

scholarship-scam
छात्रवृत्ति घोटाला
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के कथित 500 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति घोटले मामले में बुधवार को एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. देहरादून एसआईटी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटे के बीहाइव कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट व बीहाइव कॉलेज ऑफ स्टडीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एसआईटी जांच में सामने आया है कि बीहाइव कॉलेज ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्र-छात्राओं का दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति नाम पर समाज कल्याण विभाग को बड़ा चूना लगाया गया. एसआईटी जांच अधिकारी मनोज नेगी ने सहसपुर थाने में बीहाइव कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मुकदमे के बाद बीजेपी नेता के बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती है.

पढ़ें- ई-कैबिनेट के बाद अब सरकारी ऑफिस होंगे डिजिटल, जनता को मिलेगी सहूलियत

बता दें कि उत्तराखंड के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार और देहरादून समेत प्रदेश के 11 जिलों में एसआईटी गठित की गई थी, जो इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, एसआईटी अभीतक पूरे उत्तराखंड में 56 से ज्यादा निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है. साथ ही एसआईटी द्वारा कई दलालों को जेल भी भेजा जा चुका है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एसआईटी कई और संस्थानों पर अपना शिकंजा कस सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के कथित 500 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति घोटले मामले में बुधवार को एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. देहरादून एसआईटी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटे के बीहाइव कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट व बीहाइव कॉलेज ऑफ स्टडीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एसआईटी जांच में सामने आया है कि बीहाइव कॉलेज ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्र-छात्राओं का दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति नाम पर समाज कल्याण विभाग को बड़ा चूना लगाया गया. एसआईटी जांच अधिकारी मनोज नेगी ने सहसपुर थाने में बीहाइव कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मुकदमे के बाद बीजेपी नेता के बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती है.

पढ़ें- ई-कैबिनेट के बाद अब सरकारी ऑफिस होंगे डिजिटल, जनता को मिलेगी सहूलियत

बता दें कि उत्तराखंड के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार और देहरादून समेत प्रदेश के 11 जिलों में एसआईटी गठित की गई थी, जो इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, एसआईटी अभीतक पूरे उत्तराखंड में 56 से ज्यादा निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है. साथ ही एसआईटी द्वारा कई दलालों को जेल भी भेजा जा चुका है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एसआईटी कई और संस्थानों पर अपना शिकंजा कस सकती है.

Intro:summary-छात्रवृत्ति घोटाला: बीजेपी के सबसे वरिष्ठ व कद्दावर नेता के पुत्र के कॉलेज खिलाफ मुकदमा दर्ज..


उत्तराखंड में चर्चित 500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी ने अपना शिकंजा तेज करते हुए बुद्धवार अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य में मौजूदा भाजपा सरकार के सबसे वरिष्ठ व गद्दार नेता हरबंस कपूर के बेटे अमित कपूर के सेलाकुई स्थित निजी शिक्षण संस्थान -Behive college of management और Behive college of studies के खिलाफ इस घोटाले में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने संस्थान में छात्र छात्राओं का दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति के नाम पर सरकारी धाम हड़पने के अहम साक्ष्य व सबूत के आधार पर एसआईटी जांच अधिकारी मनोज नेगी ने कॉलेज के खिलाफ सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में छात्रवृत्ति घोटाले मामले में आरोपित बीजेपी नेता अमित कपूर की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है।





Body:एसआईटी जांच के रडार पर आने के बाद कॉलेज को बेच चुके बीजेपी नेता

समाज कल्याण अधिकारियों की मिलीभगत से उत्तराखंड में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर देहरादून और हरिद्वार स्थित घोटालेबाज शिक्षण संस्थानों के खिलाफ स्पेशल एसआईटी टीम जांच कर रही है. ऐसे में जानकारी के मुताबिक पहले दिन से ही एसआईटी की जांच रडार में आने के बाद बीजेपी के कद्दावर नेता हरबंस कपूर के बेटे अमित कपूर द्वारा सेलाकुई स्थित अपने निजी शिक्षण संस्थान Behive college of management और Behive college of studies को बेचकर अन्य किसी के नाम पर हस्तांतरण करने की भी चर्चा हैं। हालांकि इसके बावजूद एसआईटी टीम इस घोटाले में बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई का पूरा मन बना चुकी है, ऐसे में इस घोटाले से जुड़े मामले में आरोपित बीजेपी नेता अमित कपूर की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


Conclusion:आपको बता दें कि उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार देहरादून जिले के अलावा राज्य के अन्य 11 जिलों के लिए गठित की गई दो अलग-अलग स्पेशल एसआईटी जांच टीम अब तक गढ़वाल व कुमाऊं परी क्षेत्र में आने 56 निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपना शिकंजा कस चुकी हैं। इतना ही नहीं इस घोटाले में मुख्य भूमिका निभाने वाले कई समाज कल्याण अधिकारी व निजी संस्थानों के संचालकों के अलावा दलालों को भी SIT गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। हालांकि इस घोटाले में अभी कई रडार पर चल रहे निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई प्रचलित है और आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.