देहरादून: उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के कथित 500 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति घोटले मामले में बुधवार को एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. देहरादून एसआईटी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटे के बीहाइव कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट व बीहाइव कॉलेज ऑफ स्टडीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
एसआईटी जांच में सामने आया है कि बीहाइव कॉलेज ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्र-छात्राओं का दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति नाम पर समाज कल्याण विभाग को बड़ा चूना लगाया गया. एसआईटी जांच अधिकारी मनोज नेगी ने सहसपुर थाने में बीहाइव कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मुकदमे के बाद बीजेपी नेता के बेटे की मुश्किलें बढ़ सकती है.
पढ़ें- ई-कैबिनेट के बाद अब सरकारी ऑफिस होंगे डिजिटल, जनता को मिलेगी सहूलियत
बता दें कि उत्तराखंड के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर हरिद्वार और देहरादून समेत प्रदेश के 11 जिलों में एसआईटी गठित की गई थी, जो इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, एसआईटी अभीतक पूरे उत्तराखंड में 56 से ज्यादा निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है. साथ ही एसआईटी द्वारा कई दलालों को जेल भी भेजा जा चुका है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एसआईटी कई और संस्थानों पर अपना शिकंजा कस सकती है.