ETV Bharat / state

एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत, संक्रमण की चपेट में 66 पुलिसकर्मी - आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में अब तक 5,717 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी भी 2176 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 66 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उधर, सितारगंज में 6 आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिलीं हैं. ऐसे में कोरोना ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के माथे पर बल डाल दिया है.

corona
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 10:32 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश/हरिद्वार/उधमसिंह नगर/रुद्रप्रयाग/बेरीनाग: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना मरीजों की संख्या सैकडा पार कर रही है. आज भी एम्स ऋषिकेश में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में 66 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसमें से 9 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात दे दी है. जबकि, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

कोरोना की चपेट में 66 पुलिसकर्मी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक 66 पुलिसकर्मी आ चुके हैं. इनमें से 9 पुलिसकर्मी इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं. जबकि, एक सब इंस्पेक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बाकी पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. महानिदेशक (अपराध व कानून) अशोक कुमार ने भी मामले में चिंता जताई है. जबकि, कोरोना काल में बकरीद, रक्षाबंधन जन्माष्टमी जैसे त्योहारों में कानून व्यवस्था के साथ ही कोरोना से बचाव गाइडलाइन का पालन कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. जिसे लेकर पुलिस प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना केस में बढ़ोत्तरी.

एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
एम्स ऋषिकेश में रामनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मरीज को बीती 16 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. जो मधुमेह और ऑटोनॉमिक डिस्फंक्शन से भी ग्रसित था. वहीं, मुजफ्फरनगर के घेरकलां का 47 वर्षीय व्यक्ति भी बीते 23 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था. वो बीते दो सालों से लीवर की बीमारी से ग्रसित था. जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज मिले 272 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 62 की मौत

हरिद्वार में आरक्षी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
हरिद्वार में पुलिसकर्मियों का कोरोना पॉजिटिव मिलना जारी है. आज भी ज्वालापुर कोतवाली में एक आरक्षी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोतवाली में बैरिकेटिंग लगाकर आवाजाही को बंद कर दिया गया है. साथ ही कोतवाली में तैनात अन्य कई पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है.

हरिद्वार जिले में बनाए गए 215 कंटेनमेंट जोन
हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते 215 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने नियमों में बदलाव किए हैं और नई समिति का गठन किया है. इस समिति के गठन से उम्मीद की जा सकती है कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

सितारगंज में 6 आशा वर्कर मिलीं कोरोना पॉजिटिव

सितारगंज में 6 आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद 98 लोगों की सैंपलिंग की गई थी. जिसमें 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सितारगंज में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगरवासियों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः असर: वीडियो सामने आने के बाद DM का एक्शन, कोरोना संक्रमित मरीज होंगे शिफ्ट

बाजपुर में आंगनबाड़ी वर्कर कर रहीं डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग
बाजपुर में नगर पालिका परिषद अब आंगनबाड़ी वर्कर के साथ डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है. जिसके तहत लोगों का तापमान जांचा जा रहा है और उसकी रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा.

रुद्रप्रयाग में निकला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
रुद्रप्रयाग में भी एक व्यक्ति में कोरोना पाया गया है. यह व्यक्ति हरिद्वार से लौटा था और होम क्वारंटाइन में था. उसे आइसोलेशन वार्ड कोटेश्वर भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन और पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. खासकर बैंक और एटीएम के बाहर तो लंबी लाइनें लग रही है. कई लोग तो बिना मास्क के ही बाजारों में घूम रहे हैं.

रामनगर में प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग के साथ शुरू किया चेकिंग अभियान
रामनगर में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके तहत नैनीताल और उधमसिंह नगर की सीमाओं पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. जहां थर्मल स्क्रीनिंग के साथ चेकिंग की जा रही है. वहीं, बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.

बेरीनाग बाजार एक हफ्ते के लिए बंद
बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बेरीनाग क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. कुलदीप कुमार ने हरेला पर्व के मौके पर बेरीनाग क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया था. जिसके बाद बेरीनाग बाजार को एक हफ्ते के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, तहसील के कर्मचारी 7 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिए गए हैं.

देहरादून/ऋषिकेश/हरिद्वार/उधमसिंह नगर/रुद्रप्रयाग/बेरीनाग: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना मरीजों की संख्या सैकडा पार कर रही है. आज भी एम्स ऋषिकेश में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में 66 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसमें से 9 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात दे दी है. जबकि, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

कोरोना की चपेट में 66 पुलिसकर्मी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक 66 पुलिसकर्मी आ चुके हैं. इनमें से 9 पुलिसकर्मी इलाज के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं. जबकि, एक सब इंस्पेक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बाकी पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. महानिदेशक (अपराध व कानून) अशोक कुमार ने भी मामले में चिंता जताई है. जबकि, कोरोना काल में बकरीद, रक्षाबंधन जन्माष्टमी जैसे त्योहारों में कानून व्यवस्था के साथ ही कोरोना से बचाव गाइडलाइन का पालन कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. जिसे लेकर पुलिस प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

उत्तराखंड में कोरोना केस में बढ़ोत्तरी.

एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
एम्स ऋषिकेश में रामनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. मरीज को बीती 16 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था. जो मधुमेह और ऑटोनॉमिक डिस्फंक्शन से भी ग्रसित था. वहीं, मुजफ्फरनगर के घेरकलां का 47 वर्षीय व्यक्ति भी बीते 23 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था. वो बीते दो सालों से लीवर की बीमारी से ग्रसित था. जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज मिले 272 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 62 की मौत

हरिद्वार में आरक्षी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
हरिद्वार में पुलिसकर्मियों का कोरोना पॉजिटिव मिलना जारी है. आज भी ज्वालापुर कोतवाली में एक आरक्षी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोतवाली में बैरिकेटिंग लगाकर आवाजाही को बंद कर दिया गया है. साथ ही कोतवाली में तैनात अन्य कई पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है.

हरिद्वार जिले में बनाए गए 215 कंटेनमेंट जोन
हरिद्वार में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते 215 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने नियमों में बदलाव किए हैं और नई समिति का गठन किया है. इस समिति के गठन से उम्मीद की जा सकती है कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

सितारगंज में 6 आशा वर्कर मिलीं कोरोना पॉजिटिव

सितारगंज में 6 आशा वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद 98 लोगों की सैंपलिंग की गई थी. जिसमें 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सितारगंज में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगरवासियों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः असर: वीडियो सामने आने के बाद DM का एक्शन, कोरोना संक्रमित मरीज होंगे शिफ्ट

बाजपुर में आंगनबाड़ी वर्कर कर रहीं डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग
बाजपुर में नगर पालिका परिषद अब आंगनबाड़ी वर्कर के साथ डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया है. जिसके तहत लोगों का तापमान जांचा जा रहा है और उसकी रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा.

रुद्रप्रयाग में निकला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
रुद्रप्रयाग में भी एक व्यक्ति में कोरोना पाया गया है. यह व्यक्ति हरिद्वार से लौटा था और होम क्वारंटाइन में था. उसे आइसोलेशन वार्ड कोटेश्वर भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन और पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. खासकर बैंक और एटीएम के बाहर तो लंबी लाइनें लग रही है. कई लोग तो बिना मास्क के ही बाजारों में घूम रहे हैं.

रामनगर में प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग के साथ शुरू किया चेकिंग अभियान
रामनगर में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके तहत नैनीताल और उधमसिंह नगर की सीमाओं पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. जहां थर्मल स्क्रीनिंग के साथ चेकिंग की जा रही है. वहीं, बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है.

बेरीनाग बाजार एक हफ्ते के लिए बंद
बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बेरीनाग क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. कुलदीप कुमार ने हरेला पर्व के मौके पर बेरीनाग क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया था. जिसके बाद बेरीनाग बाजार को एक हफ्ते के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. वहीं, तहसील के कर्मचारी 7 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिए गए हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.