मसूरी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड द्वारा मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में 5 बेड के आईसीयू की स्थापना की जा रही है. जिसका शिलान्यास आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया. इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि दो करोड़ 93 लाख रुपए से लगने वाले पांच वेंटिलेटर अगले 2 महीनों में लग जाएंगे. साथ ही उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया.
मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. पूर्व में करीब 45 लाख रुपए के इक्विपमेंट्स अस्पताल को ओएनजीसी के माध्यम से दिए गए. विधायक गणेश जोशी ने कहा कि ₹8.5 लाख की एक्सरे मशीन भी अस्पताल में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू का होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मसूरी के उप चिकित्सालय में 5 बेड का वेंटिलेटर के निर्माण का शिलान्यास किया गया है. दो करोड़ 93 लाख रुपए से बनने वाले इस ICU में पांच वेंटिलेटर अगले 2 महीनों में लग जाएंगे.
पढ़ें- कॉर्बेट पार्क में 10 सालों में 57 बाघों की हुई बढ़ोत्तरी, 45 की मौत
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ सुविधाओं को लेकर काम कर रही है. इसको लेकर प्रदेश के सभी अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है. मसूरी शहर पर्यटक स्थल होने के साथ आसपास के कई क्षेत्र के लोग भी जुड़े हुए हैं. मसूरी के अस्पताल को आधुनिक रूप से विकसित किया जा रहा है. जिससे मसूरी और आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.
पढ़ें-बाॅलीवुड गीतों के जरिए युद्ध जीतने का व्यर्थ प्रयास कर रहे चीनी सैनिक
इस मौके पर मसूरी सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष केके बैरी ने अस्पताल को हर साल एक लाख रुपये दान देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा अस्पताल को और बेहतर किए जाने को लेकर सीनियर सिटीजन लगातार अस्पताल की मदद कर रहे हैं .इसको लेकर उनके द्वारा एक लाख रुपए अस्पताल को हर साल दिए जाएंगे.