देहरादून: अक्सर चर्चाओं में रहने वाला आबकारी विभाग एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. इस बार आबकारी विभाग के ही एक अधिकारी से जुड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, राजधानी देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी पर शराब की दुकानों के गलत आवंटन और राजस्व प्राप्ति में गड़बड़ी समेत 44 आरोप लगे हैं. जिसके बाद मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए आरोप पत्र शासन में पहुंच गया है.
इस मामले में आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन ने बताया कि देहरादून के आबकारी अधिकारी के सम्बंध में आरोप पत्र शासन को मिल चुका है. इन सभी आरोपों पर अध्ययन किया जा रहा है. जिसके बाद शराब की दुकानों के आवंटन में हुई अनियमितताओं और राजस्व की गड़बड़ी समेत अन्य मामलों में संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पढ़ें- अद्भुत हिमाचल: यहां विराजमान है पत्थरों से बनाई गई पांडवों की पांच मूर्तियां
मिली जानकारी के मुताबिक साल 2019-20 में आयुक्त कार्यालय ने विभिन्न जांचों से आबकारी अधिकारी को अवगत कराया था, बावजूद इसके न तो उन्होंने राजस्व जमा कराया और न ही अनियमितताओं का निराकरण किया. आबकारी अधिकारी पर इस तरह कुल 44 आरोप तय किए गए हैं.