देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार (17 नंवबर) को 4 कोरोना के नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के भीतर एक भी कोरोना मरीज की मौत (death of corona patient) नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 173 है.
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,062 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,326 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,404 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
आज का आंकड़ा: बुधवार को देहरादून में 3 और अल्मोड़ा में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है. इसके अलावा अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है.
3 जिलों में एक्टिव केस जीरोः उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो गया है. यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस 125 हैं.
पढ़ें- Dev Deepawali 2021: देव दीपावली पर 11 हजार दीयों से जगमगाएगा हरकी पैड़ी
वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 54,032 लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 19,92,540 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 21,95,679 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.