मसूरी: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में 20 जुलाई 2020 से 25 जुलाई 2021 तक चलाए जा रहे 26 वें आधार प्रशिक्षण कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों की 35 किमी की माउंटेन ट्रैकिंग सोमवार को आयोजित की गई. इसमें प्रशिक्षु अधिकारियों ने उत्साह से प्रतिभाग किया. अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बल के महानिदेशक एसएस देशवाल ने स्वयं माउंटेन ट्रैकिंग में प्रतिभाग किया.
वहीं, आईटीबीपी अकादमी में आयोजित माउंटेन ट्रैकिंग में प्रशिक्षु अधिकारियों ने 35 किमी पैदल चलकर ट्रैकिंग को उत्साह पूर्वक पूरा किया. इस ट्रैकिंग अभियान में आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देशवाल स्वयं अधिकारियों के साथ पैदल चलकर उनका उत्साह वर्धन करते रहे. मालूम हो कि प्रशिक्षु अधिकारियों को शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए इस तरह के कोर्स से प्रशिक्षण दिया जाता है. इस कोर्स में 43 सहायक सेनानी अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वहीं अकादमी के निदेशक महानिरीक्षक नीलाभ किशोर, उपनिदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राम निवास के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में इन अधिकारियों को शारीरिक दक्षता, हथियार, कवायद व युद्ध से संबंधित विभिन्न क्रिया-कलापों का सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः जोशीमठ त्रासदी पर PM मोदी और अमित शाह की नजर, CM त्रिवेंद्र से लिया फीडबैक
वहीं, ट्रैकिंग के बाद महानिदेशक एसएस देशवाल ने अकादमी में चलने वाले Go's Combatisation आधार प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया. इस कोर्स में 58 अधिकारी भाग ले रहे हैं, जिसमें 11 अधिकारी अभियंता, 47 चिकित्साधिकारी प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं. उन्होंने अकादमी में निर्माण किए जाने वाले अधिकारी मेस तथा पुस्तकालय का भी शिलान्यास किया.