देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर उत्तराखंड में लॉकडाउन है. लेकिन इसके उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद अनावश्यक रूप से सड़कों पर आवाजाही करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियम के लन न करने के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन के उल्लंघन के 37 मुकदमे दर्ज किए गए. जिसके तहत 597 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ऐसे में प्रदेश में अभी तक लॉकडाउन के दौरान 3307 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 21303 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान अभी तक अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले कुल 46629 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है और 7113 वाहनों को सीज करने के साथ ही 2.54 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला भी गया है.
यह भी पढे़ं-प्रदेश में आज कोरोना के 64 नए केस, 308 हुई मरीजों की संख्या
लॉकडाउन में जनहित के मद्देनजर नियमों का पालन न करने वाले लोगों की तादाद राज्य में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान राजस्व का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि लॉकडाउन का पालन कितने लोग कर रहे हैं?