देहरादून: टिहरी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 23 डॉक्टरों का स्थानांतरण कर दिया है. इन डॉक्टरों की तैनाती टिहरी के पीपीपी मोड के चिकित्सालय या सामुदायिक केंद्र में हुई थी. वहीं, पीपीपी मोड पर देने के बाद अब इन डॉक्टरों को दूसरे चिकित्सालय में तैनात कर दिया गया है.
टिहरी जिले के 23 डॉक्टरों को दूसरे जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है. दरअसल टिहरी जिले में एक चिकित्सालय और दो सामुदायिक केंद्रों को पीपीपी मोड पर दिया गया है, जिसके बाद यहां तैनात डॉक्टरों की दूसरे चिकित्सालय में तैनाती कर दी गई है. बता दें कि टिहरी जिले में जिला चिकित्सालय बौराड़ी को पीपीपी मोड पर दिया गया है, जिसमें तैनात डॉक्टरों को दूसरे चिकित्सालय में स्थानांतरित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: फेसबुक लाइव कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीएम से जुड़ा है मामला
इसी तरह टिहरी के देवप्रयाग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी पीपीपी मोड पर चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद यहां पर तैनात डॉक्टर को भी दूसरे चिकित्सालय में तैनाती दी गई है. टिहरी जिले के ही बेलेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी पीपीपी मोड पर चलाने के चलते यहां के डॉक्टर को स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए हैं.
राज्य सरकार लगातार विभिन्न चिकित्सालयों को पीपीपी मोड पर चलाने की इच्छुक रही है. अब धीरे-धीरे इसका असर भी दिखने लगा है, फिलहाल टिहरी जिले के चिकित्सालयों को पीपीपी मोड पर दिया गया है. जबकि इसी तरह दूसरे जिलों में भी कुछ स्वास्थ्य केंद्रों और चिकित्सालय को पीपीपी मोड पर चलाया जा रहा है.