देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. हालांकि सैंपल पॉजिटिवी दर बढ़ रही है. उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिवी दर 6.94% है. सोमवार को बीते 24 घंटे में जहां 2071 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे के अंदर 7051 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 95 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.
इसके अलावा देहरादून में एक और हरिद्वार में 26 यानी कुल 27 मामले ऐसे है, जिनकी मौत की जानकारी 24 मई को दी गई थी. ये सभी 27 मौते 19 अप्रैल से 19 मई के बीच हुई थी. इसके पता चलता है कि हरिद्वार में किस तरह के मौत के आंकड़े छुपाये गए थे, जो अब सामने आ रहे है.
पढ़ें- सरकार का दावा, उत्तराखंड में नहीं होगी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी
2071 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 49579 पर आ गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 315590 केस मिले हैं, जिसमें 254654 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 80.69 है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 5927 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.88% है.
वहीं, अभीतक प्रदेश में 681175 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. इसके अलावा 18+ वालों में 232331 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में सोमवार को 23829 लोगों को वैक्सीन लगी.