देहरादून: प्रदेश में अन्य राज्यों के लोगों के लिए भी चारधाम यात्रा शुरू कर दी गई थी. ऐसे में यात्रा के 59वें दिन कुल 204 श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए पास जारी किए गए हैं. वहीं, जो लोग चारधाम की यात्रा पर आने इच्छुक हैं, उन्हें उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov. in पर रजिस्टर कर ई-पास प्राप्त करना होगा.
25 जुलाई से प्रशासन ने चारधाम यात्रा के अन्य राज्यों के लोगों के लिए खोल दिया है. यात्रा 59 वें दिन बदरीनाथ धाम के लिए 33, केदारनाथ धाम के लिए 131, गंगोत्री धाम के लिए 24 और यमुनोत्री धाम के लिए 16 श्रद्धालुओं को पास जारी किए गए हैं. उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रविनाथन ने बताया कि बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क की व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके अलावा मंदिरो में मूर्तियों को छूने और प्रसाद वितरण पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. मंदिर की घंटियों को कपड़े से ढक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020: जानिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड की ओर से 1 जुलाई से 28 अगस्त की शाम पांच बजे तक कुल 35,437 ई-पास जारी किए जा चुके हैं. ये ई- पास तीर्थ यात्रियों द्वारा दी गई तिथियों पर जारी किए गए हैं, ताकि यात्री अपने दिए गए समय के अनुसार दर्शन कर सकें. वहीं, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम के लिए अभी तक 21,182 से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं. ऐसे में तीर्थयात्रियों से अपेक्षा की जा रही है कि अति आवश्यक होने पर ही धामों में रुकें.