ETV Bharat / state

दून अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार किया जा रहा 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर

देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है. ये कोविड-19 सेंटर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में बनाया जा रहा है. इस सेंटर को कुंभ मेले से जुड़े पुलिस कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवान तैयार कर रहे हैं.

2000-bed-kovid-19-center-being-built-at-raipur-international-stadium
रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार किया जा रहा 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 4:45 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है. लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की की नींदें उड़ा दी है. इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कोरोना की रोकथाम और उपचार की व्यवस्थाओं में जुट गई है. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई कोविड-19 सेंटर अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया गया है.

रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार किया जा रहा 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर
देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है. ये कोविड-19 सेंटर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में बनाया जा रहा है. इस सेंटर को कुंभ मेले से जुड़े पुलिस कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवान तैयार कर रहे हैं. यह कोविड सेंटर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सबसे बड़ा कोविड-19 सेंटर होगा. इस कोविड-19 सेंटर में मरीजों को आइसोलेट करने के साथ ही उन्हें हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

पढ़ें- कोटद्वार: दो दिन के भीतर 3 लोगों ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

अभी तक लगाये गये 1000 से अधिक बेड

जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के सीओ प्रकाश देवली ने बताया कि रायपुर स्टेडियम में अस्थाई निर्माण करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. यहां अभी तक 1000 से अधिक बेड लगाए जा चुके हैं. जिसे कुछ दिनों में ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को यहां आइसोलेट किया जाएगा. प्रकाश देवली ने बताया कि यहां मरीजों के खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है. यहां तमीरदारों को घर से खाना लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पढ़ें- यह भी पढ़ें- एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर

योगा और मेडिटेशन की भी व्यवस्थाएं
रायपुर स्टेडियम में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में न सिर्फ मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा बल्कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए उपचार के साथ ही उनके इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए योगा और मेडिटेशन भी करवाया जाएगा. इसके लिए खेल ग्राउंड का इस्तेमाल किया जाएगा. योगा और मेडिटेशन के लिए मैदान के चारों तरफ लगे एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा.

पढ़ें- यह भी पढ़ें- चीन की पैंतरेबाजी, गलवान घाटी को बताया अपना क्षेत्र

कोविड-19 सेंटर को जोन में बांटा गया
वहीं, ASP मुकेश ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी यहां बेहतर इंतजाम किए गए हैं. यहां सबसे पहले कोरोना मरीजों की फेस स्क्रीनिंग की जाएगी. जिससे उनकी सारी जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी. यही नहीं इस सेंटर को जोन की तरह से डिवाइड किया गया है. हर जोन में बैरिकेडिंग की गई है ताकि जिस जोन में कोविड-19 के मरीजों को रखा गया है वह उसी जोन में रहे. हर जोन में शौचालय आदि की भी पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.

देहरादून: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है. लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की की नींदें उड़ा दी है. इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कोरोना की रोकथाम और उपचार की व्यवस्थाओं में जुट गई है. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई कोविड-19 सेंटर अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया गया है.

रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार किया जा रहा 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर
देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है. ये कोविड-19 सेंटर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में बनाया जा रहा है. इस सेंटर को कुंभ मेले से जुड़े पुलिस कर्मचारी और एसडीआरएफ के जवान तैयार कर रहे हैं. यह कोविड सेंटर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सबसे बड़ा कोविड-19 सेंटर होगा. इस कोविड-19 सेंटर में मरीजों को आइसोलेट करने के साथ ही उन्हें हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

पढ़ें- कोटद्वार: दो दिन के भीतर 3 लोगों ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

अभी तक लगाये गये 1000 से अधिक बेड

जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के सीओ प्रकाश देवली ने बताया कि रायपुर स्टेडियम में अस्थाई निर्माण करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. यहां अभी तक 1000 से अधिक बेड लगाए जा चुके हैं. जिसे कुछ दिनों में ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को यहां आइसोलेट किया जाएगा. प्रकाश देवली ने बताया कि यहां मरीजों के खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है. यहां तमीरदारों को घर से खाना लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पढ़ें- यह भी पढ़ें- एलएसी पर झड़प में चीनी कमांडर समेत 35 सैनिक ढेर

योगा और मेडिटेशन की भी व्यवस्थाएं
रायपुर स्टेडियम में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में न सिर्फ मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा बल्कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए उपचार के साथ ही उनके इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए योगा और मेडिटेशन भी करवाया जाएगा. इसके लिए खेल ग्राउंड का इस्तेमाल किया जाएगा. योगा और मेडिटेशन के लिए मैदान के चारों तरफ लगे एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा.

पढ़ें- यह भी पढ़ें- चीन की पैंतरेबाजी, गलवान घाटी को बताया अपना क्षेत्र

कोविड-19 सेंटर को जोन में बांटा गया
वहीं, ASP मुकेश ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी यहां बेहतर इंतजाम किए गए हैं. यहां सबसे पहले कोरोना मरीजों की फेस स्क्रीनिंग की जाएगी. जिससे उनकी सारी जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी. यही नहीं इस सेंटर को जोन की तरह से डिवाइड किया गया है. हर जोन में बैरिकेडिंग की गई है ताकि जिस जोन में कोविड-19 के मरीजों को रखा गया है वह उसी जोन में रहे. हर जोन में शौचालय आदि की भी पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.

Last Updated : Jun 18, 2020, 4:45 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.