ऋषिकेश: ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नो पार्किंग जोन में चार पहिया वाहन खड़ा करना आपको भारी पड़ सकता है, क्योंकि पुलिस और तीसरी आंख की नजर पड़ते ही क्रेन फोर व्हीलर वाहन को उठाकर कोतवाली ले जाएगी. जिसे छुड़वाने के लिए आपको अपनी जेब जुर्माने के तौर पर ढीली करनी पड़ेगी. क्षेत्रीय ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक एक महीने में करीब 200 फोर व्हीलर वाहनों को पुलिस की क्रेन उठाकर कोतवाली पहुंचा चुकी है. जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठाने का अभियान खासतौर पर चलाया है.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल ने बताया कि शहर की सड़कें ट्रैफिक के दबाव के हिसाब से संकरी हैं. ऐसे में यदि सड़क किनारे नो पार्किंग में फोर व्हीलर वाहन खड़े होंगे, तो जाम की समस्या ज्यादा विकराल रूप लेती है. इसलिए टीएसआई अनवर खान लगातार नो पार्किंग में खड़े होने वाले फोर व्हीलर वाहनों को क्रेन से उठवाकर शहर को जाम मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नो पार्किंग में वाहन खड़े मिलने पर उन्हें क्रेन से उठाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस दौरान किसी भी प्रकार की नेतागिरी ट्रैफिक पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें: मोबाइल चोरी करने और खरीदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक शातिर भी चढ़ा हत्थे
डीजीपी अशोक कुमार के स्पेशल ट्रैफिक प्लान के मुताबिक शनिवार और रविवार को हरिद्वार की ओर से आने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला रानीपोखरी होते हुए नटराज चौक तक पहुंचाया जा रहा है. जिससे शहर के अंदर जाम की स्थिति पैदा ना हो. साथ ही इसी दौरान नगर निगम से चंद्रभागा पुल के बीच ई रिक्शा की नो एंट्री का पालन भी सकते से कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: खटीमा में खनन साम्रगी से भरे 8 डंपर सीज, ड्राइवरों के लाइसेंस भी हुए रद्द