देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 9 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 77 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.11% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,739 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,128 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.11% है. वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार गंगा में प्रवाहित की गई अमीरचंद की अस्थियां, वैष्णो देवी मंदिर के थे मुख्य पुजारी
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 9 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 1, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 1, पौड़ी में 1, टिहरी में 3 नये कोरोना केस सामने आए हैं. इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है. वहीं, प्रदेश में चंपावत और पिथौरागढ़ जिला कोरोना मुक्त हो गए हैं.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 16,062 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 83,27,760 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,84,269 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,14,410 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,44,521 पहली डोज और 1,43,690 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.