ETV Bharat / state

खुुशखबरीः उत्तराखंड के 16 मोटर मार्गों का होगा कायाकल्प, केंद्र से ₹13,366.15 लाख मंजूर - प्रदेश के 16 मोटरमार्गों के विस्तारीकरण

प्रदेश के 16 मोटरमार्गों के विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए केंद्र से ₹13,366.15 लाख की मंजूरी मिल गई है. हाल ही में लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 6:43 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में 448.735 किमी लम्बाई के 16 मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 13 हजार 366.15 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है. गौरतलब है कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने हाल ही में अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी.

हालांकि, इस मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड में सड़कों के विस्तार के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के अनुमोदन के संर्दभ में चर्चा करते हुए उनसे प्रदेश के अनेक मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के प्रस्तावों पर स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया था.

इन मोटरमार्गों के लिए स्वीकृतिः अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पौड़ी के विकासखंड रिखणीखाल में 49 किमी के स्व.जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण लागत 2,019.57 लाख, 10 किलोमीटर लंबे धुमाकोट-पिपली मोटर मार्ग में डिफेक्ट कटिंग, क्षतिग्रस्त दीवारों तथा स्कपर (रोड सेफ्टी) लागत 197.89 लाख, मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोखरा-सतपुली-बाणघाट-घंडियाल-कांसखेत, पौड़ी 47 किमी के सुदृढ़ीकरण लागत 1,213.92 लाख, 26 किमी लंबे मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोख-सतपुली-पौड़ी राज्य मार्ग संख्या-32 के सुदृढ़ीकरण लागत 1,199.89 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है.

ये भी पढ़ेंः 4600 ग्रेड पे को लेकर आखिरकार नहीं बनी बात! मंत्रिमंडल करेगा अंतिम फैसला

इन सड़कों के लिए स्वीकृतिः इसके साथ ही पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल 49 किमी (राज्य मार्ग) लागत 650 लाख, नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग 19 किमी में रोड सेफ्टी कार्य लागत 234.81 लाख, चमोली में 25 किमी पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण लागत 2340 लाख, बागवान-जामणीखाल 25 किमी मोटर मार्ग के सुधारीकरण लागत 73.93 लाख, 32 किमी लक्षमोली-हिसरियाखाल-जामणीखाल मोटर के सुधारीकरण कार्य लागत 86.68 लाख एवं जगमोहन सिंह नेगी 48 किमी की रोड में 114.55 लाख की लागत से क्रैश बैरियर, दिशा सूचक, सावधानी बोर्ड लगाए जाने सहित गढ़वाल के कुल 16 मोटर मार्गों के लिए 13,366.15 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है.

वहीं, महाराज ने इन सभी मोटर मार्गों के डामरीकरण, सुधारीकरण के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष के तहत धनराशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि प्रदेश को केंद्रीय मंत्री गडकरी का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है. उनके सहयोग के कारण ही प्रदेश में अनेक सड़कों के विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य संभव हो पा रहा है.

देहरादूनः उत्तराखंड में 448.735 किमी लम्बाई के 16 मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 13 हजार 366.15 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है. गौरतलब है कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने हाल ही में अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी.

हालांकि, इस मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उत्तराखंड में सड़कों के विस्तार के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के अनुमोदन के संर्दभ में चर्चा करते हुए उनसे प्रदेश के अनेक मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के प्रस्तावों पर स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया था.

इन मोटरमार्गों के लिए स्वीकृतिः अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पौड़ी के विकासखंड रिखणीखाल में 49 किमी के स्व.जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण लागत 2,019.57 लाख, 10 किलोमीटर लंबे धुमाकोट-पिपली मोटर मार्ग में डिफेक्ट कटिंग, क्षतिग्रस्त दीवारों तथा स्कपर (रोड सेफ्टी) लागत 197.89 लाख, मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोखरा-सतपुली-बाणघाट-घंडियाल-कांसखेत, पौड़ी 47 किमी के सुदृढ़ीकरण लागत 1,213.92 लाख, 26 किमी लंबे मरचुला-सराईखेत-बैजरों-पोख-सतपुली-पौड़ी राज्य मार्ग संख्या-32 के सुदृढ़ीकरण लागत 1,199.89 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है.

ये भी पढ़ेंः 4600 ग्रेड पे को लेकर आखिरकार नहीं बनी बात! मंत्रिमंडल करेगा अंतिम फैसला

इन सड़कों के लिए स्वीकृतिः इसके साथ ही पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल 49 किमी (राज्य मार्ग) लागत 650 लाख, नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग 19 किमी में रोड सेफ्टी कार्य लागत 234.81 लाख, चमोली में 25 किमी पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण लागत 2340 लाख, बागवान-जामणीखाल 25 किमी मोटर मार्ग के सुधारीकरण लागत 73.93 लाख, 32 किमी लक्षमोली-हिसरियाखाल-जामणीखाल मोटर के सुधारीकरण कार्य लागत 86.68 लाख एवं जगमोहन सिंह नेगी 48 किमी की रोड में 114.55 लाख की लागत से क्रैश बैरियर, दिशा सूचक, सावधानी बोर्ड लगाए जाने सहित गढ़वाल के कुल 16 मोटर मार्गों के लिए 13,366.15 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है.

वहीं, महाराज ने इन सभी मोटर मार्गों के डामरीकरण, सुधारीकरण के लिए केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष के तहत धनराशि स्वीकृत करने पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि प्रदेश को केंद्रीय मंत्री गडकरी का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है. उनके सहयोग के कारण ही प्रदेश में अनेक सड़कों के विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य संभव हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.